मन में लोभ, कषाय का हो अभाव
भौतिक सुखों का रखें सदैव समभाव
आवश्यकता से अधिक ना हो झुकाव
उत्तम शौच धर्म का करे वो जयजयकार।-
🎂🎂27th June🎂🎂
मन की भावनाओं को बस लिखने का प्रयास करतीं हूँ। आपको मेर... read more
ख़ुदा ने भी क्या खूब बनाया था नाक-नक़्श उसका
माह-ए-तमाम बनकर चढ़ा था मदहोश भरी थी अदा!
ना जाने कितने दीवानों के होश उड़ा दिए थे जो कभी उसने
जर्जर हो गई थी हर शाख और फ़िजाओं में बिखरी पड़ी थी पत्ता पत्ता !-
जिंदगी के हर मोड़ पर वफ़ा-शिआर तुम हमेशा ऐसे बने रहो
रिश्तों की चाहें खटास हो या फिर जिंदगी क्यों ना निराश हो!-
चाँद की चाँदनी से ना रखना कभी निसबत,
जिंदगी के सैलाब में खो गईं कहीं किस्मत!-
धैर्य का दामन पकड़ प्रेम डगर पर चलना हैं,
उम्रभर हँसते रोते एक दूजे का साथ निभाना हैं।-
The moon is really tired of providing unconditional love, calmness and light to all living creatures even though it bears all the curse being said by them.i.e, "chand mein daag hai"
-
जिंदगी हैं छोटी सी मंज़िल समान,
चल ले चल मुझे दूर इस कारवां से।
हर शय में ढूँढ लूँगी खुशियों भरा संसार,
जहां तू चलेगा,चलेंगे हर क़दम साथ तेरे।-
My wish list is not the big one
I do pray for the coming year and ahead passes with happy,healthy and positive environment around everyone so that each one of living being cherish their moments forever...Stay always blessed and tons of love to all 🙏😊💞-
दिल का जख्म, गम के आँसू वक्त के साथ देते चला गया वो।
खुदा की रहमत ऐसी थी मुझ पर,जिंदगी भर रोता रहा वो।।-