"If marriage was the culmination of love, then no one would experience love after getting married."
@anshikamuskaanshrivastava-
तुम जीवन में आए मेरे,
एक जुगनू के जैसे,
घने अंधेरे रात में,
एक उम्मीद के जैसे,
रातें हसीं लगने लगी,
अंधेरे उजाले बन ने लगे,
दिल को तुम भाने लगे,
मुझको अपना बनाने लगे,
आया एक तूफान जीवन में,
सबकुछ उड़ा ले गया साथ,
रातें फिर अकेली हो गई,
छूट गया हाथों से हाथ,
दिल मेरा बेचैन आज है,
कैसे दिल को मै समझाऊं,
तुम हो नहीं सकते मेरे,
ये बातें खुद को कैसे बतलाऊं..
© Wordsofanshika-
It's very hard to say goodbye to those with whom the heart finds solace...
❣️MISTAVA-
ऐसे बंधन में क्यों बांध दिया, हे माधव!
जहां संयोग से ज्यादा विरह का डर सताए रहता है..
© Wordsofanshika-
हमारा उसका अब रिश्ता न पूछो,
गहरा है, मगर बेनाम सा...
@wordsofanshika-
अब ना ऐ दिल तु परेशान हो
मिलने को अब ना बेकरार हो
क्या गिला शिकवा करना उनसे अब,
जिन्हे ना अब तेरी परवाह हो...
© Wordsofanshika-
May be I'm not accurate,
But I'm damn interesting..
© Wordsofanshika-
हर बार फर्क पड़े जरूरी तो नहीं,
कई बार दिल को दर्द की आदत पड़ जाती है..
© Wordsofanshika-
जिंदगी में बुरा बन के रहना भी अच्छी बात है,
Tension नही रहती कि लोग क्या कहेंगे..
© Wordsofanshika-
अच्छा होता गर तुमने ज़हर दे दिया होता,
ये झूठी उम्मीदें रह-रह के जान ले रहीं...
© Wordsofanshika-