A couple of breaks, broke the couple.
-
अगर तुझे चाँद समझ ,
खुद को बच्चे सी ललक रखवाना गलत है ..
अगर देख तुझे इस दिल को ,
चार सौ बीट्स / मिनट पर धड़काना गलत है ..
अगर चूम तेरे इन होंठो को ,
खुद को पा जाना गलत है ..
और हाथ पकड़ तेरा ,
अरसो बाद खुल कर मुस्कुरा जाना गलत है ..
अगर गलती से सिर्फ टॉवल में देख तुझे ,
दरवाज़ा बंद क़र भाग जाना गलत है ..
या तेरे पुराने व्हाट्सएप्प मेस्सेजस को पढ़ ,
तेरा एहसास खुद को दिलाना गलत है .
तेरी हँसी , तेरी खिलखिलाहट पर ,
अपनी जान तक वार देना गलत है ..
और दस साल बाद भी ,
तुझे डे वन सा चाहना अगर गलत है ..
तो हाँ मेरी जान ,
मैंने गलती नही , गुनाह किया है ...!
-Shimon Saxena
-
I know,
We are a couple on a journey
but something is not working
I think,
it is her knee.
-
सुनो न...
इश्क़ में तेरे मैं गुमनाम हो रही हूँ
लफ़्ज़ से तेरे मैं क़त्ल-ए-आम हो रही हूँ
ये इश्क़ ही मेरी इबादत है..
ये एलान मैं सर-ए-आम कर रही हूँ
💓💓💓-
हुस्न लेकर ढूँढोगे,
तो दीवाने हज़ारों मिलेंगे
तालाश उसकी करो
जो झुर्रियों तक साथ निभाए...!-
Bin ehsaason ke har mohabbat adhuri hai..
Mana usool laazmi hai par shararat bhi to zaruri hai..-