QUOTES ON #BIHARELECTION2020

#biharelection2020 quotes

Trending | Latest
27 OCT 2020 AT 18:15

फिर कोई फ़रेबी ना आ जाए इक़्तिदार में,,
यारो! इस बार सही बटन दबाना बिहार में।

پھر کوئی فریبی نہ آ جائے اقتدار میں,,
یارو اس بار سہی بٹن دبانا بہار میں!!

-


8 NOV 2020 AT 23:00

10 तारीख के बाद अपना अपना
certificate को डिक्की में रख कर चलिएगा

काहे की

पटक के कहीं भी नौकरी दी जा सकती है

#बिहारचुनाव

-


10 NOV 2020 AT 21:33

अब बैठकों का दौर चलेगा कुर्सियों का बंटवारा होगा,
ना कोई साहब हमारे हैं, ना कोई साहब तुम्हारा होगा।

-


21 OCT 2020 AT 17:08

बस कुछ सवाल हैं!!

जब देश में है इतने सारे चौकीदार
तो फिर क्यों हो रहा है बलात्कार।।

जब देश में है इतने सारे रोजगार
तो फिर क्यों लोग हो रहे हैं बेरोजगार।।

जब देश में हो रहा है जोरों से विकास
तो फिर क्यों है अर्थव्यवस्था बीमार।।

जब देश में है बहुमत की सरकार
तो फिर क्यों है कानून व्यवस्था लाचार।।



-


8 SEP 2020 AT 11:19

-


11 NOV 2020 AT 14:43

-


20 OCT 2020 AT 15:02

आदरणीय नेता जी, आप बिहार में
नली और गली से बाहर निकलें,

नहीं तो आप को बाहर निकलने
को ना नली मिलेगी ना गली ।।

-


3 NOV 2020 AT 15:48

बिहार चुनाव के पेश ए नज़र...

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा






-


16 OCT 2020 AT 9:06

वोट देने वक़्त सोचिएगा जरूर कोरोना काल में सरकार के पास पैसा नहीं था बच्चे बुजुर्ग भूख से बिलख रहे थे। लाखों लोग घरों को आने के तरस रहे थे, लाखों लोगों ने पैदल सफर किया। हजारों लोगों ने अपनी गाड़ी भारा कर घर लौटे तब इस बिहार सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में गाड़ी और पैसा नहीं था उन गरीबों को घर तक मंगवाने के लिए।आज हेलीकॉप्टर में हज़ार हजार लीटर पेट्रोल डालकर घूमने में कोई खर्च नही है ।आज चुनाव प्रचार के लिये अरबो रुपये इन प्रचार गाड़ी बनाने के लिए आया कहां से ।न भूली है जनता,न भूलेगी।जब सड़क पर थे हम तब हम याद नहीं थे तो फिर क्यों करें बहुत बेकार है ये सरकार ।

-


11 NOV 2020 AT 12:41

@imprashu05

-