किसी ने कह दिया कि मैं गलत हूँ
और तुमने भरोसा कर लिया
काश मुझसे भी पूछा होता
आखिर मेरी गलती क्या थी-
Mera bharosa aise hi nahi toota...
Maine dekha hai tujhe - - -
ghairon ki baahon me, dil lagate...!!!-
Ghair mahram mard per bharosa aurat ki sabse badi bewaqoofi hai ye aisa hi hai jaise band pinjre me maujood sher pr taras kha ke use azaad karna is yaqeen ke saath ki wahid aap wah ladki ya insaan hai jise wah nahi khayega , halanki dar haqeeqat wah sabse pahly aap ko hi khayega..
-
माफ़ करना दिल ज़ख्मी है।
भरोसा नहीं कर सकती आप पर,
हम और कुछ सहने के काबिल नहीं हैं।-
मेरी बर्बादी के वो सब जिम्मेदार हैं
जिनपे भरोसा मुझें बेहिसाब हैं
इनमें से कुछ मेरे दोस्त हैं तो कुछ रिश्तेदार हैं
आज मैं खामोश हूँ क्योंकि मुझें बदलते वक्त का इंतजार हैं...-
दोस्ती पर भरोसा करना गलत है
तो सजा दो मुझे,
अगर मेरी अलफाजे गलत है
तो मिटा दो मुझे,
-
भावना जगी खुली आंखें चश्मा हुआ बेकार जिससे कभी न मिल सके उनसे मिलना हुआ साकार!!..
-
आज फिर पूरा दिन...
तेरी यादों को दे दिया...
तेरा संदेशा ना आया...
और शाम भी ढल गया...
मुझे मालूम है की एक...
मुद्दत से बेवफा है तू...
फिर क्यों इस बार भी...
तुझ पर भरोसा कर लिया...-