QUOTES ON #BHARI

#bhari quotes

Trending | Latest
2 DEC 2019 AT 23:30

बेचैन है दिल...
और धड़कनें भी कुछ भारी सी लग रही है...
तुम बिन ओ मेरी जाना...
अब ये जिंदगी हारी सी लग रही है....

-


22 MAY 2020 AT 19:37

क्या करें ,🤔
मेरे यारा ,💏
निभानी तो ,👈
पड़ती है ,💏
हर इक जिम्मेदारी ,😊
मोहब्बत पे ,💞
भारी पड़ती है,👊
हमेशा,👍
ये सारी दुनियादारी..!!!!🏩

-


5 FEB 2021 AT 20:09

समस्या बड़ी भारी है इस दुनिया में Love Marriage

करने वालों से ज्यादा Arrange Marriage
करने वालों का पलड़ा भारी है ll

-


22 FEB 2020 AT 20:37

दिल की ज़मीं पे फैली नमी का असर
अक्सर उसकी आँखों में झलक जाता है
क्योंकि दिल जब भारी हो जाता है
तो रो लेने से हल्का भी हो जाता है।

-


21 OCT 2019 AT 11:53

वो भरी महफ़िल में मुझसे जब हुए थे रु ब रु
बज उठी ज़ोर से फिर ख़ामोश थी जो चूड़ियाँ।

-


29 JUN 2018 AT 15:51

ख़ैर तुम्हें तो जाना था
तुम कैसे आख़िर रुक जाते
अना का पलड़ा भारी था
तुम कैसे आख़िर झुक जाते

-


22 NOV 2019 AT 0:01

मतलब की यारी निभाओगे,,
तो एक दिन जरुर पछताओगे ।।।

-


2 APR 2020 AT 8:35

मेरी निश्छलता ही मन को भारी पड़ गई है
अब अपनी तलाश में दर-बदर भटकती हूं मैं

-


4 OCT 2019 AT 6:23

Mohabbat bhari galiyon me , baitha h koi sadiyon se ...
Mohabbat usey phir bhi....mili nahi , Najaney Q.....? ? ?

-


7 JUN 2019 AT 19:07

धूप गिरी है छाँव भी भरी है
उजाला है और आँख डरी है

-