Don't allow to hide the less knowledge you have..
-
एक सच्चा इन्सान सब कुछ खोने को तैयार रहता है, सिवाय खुद की सच्चाई के, और यही चीज उसे सबसे खास और भरोसेमंद बनाता है |
एक झूठा इन्सान सबकुछ पाने की तलाश में, खुद का वजूद ही खो देता है, और खुद की तलाश में भटकते हुए, वो भी खो देता है, जो उसके लिए सबसे खास और भरोसेमंद होता है|
Pritam Singh Yadav
-
चाहा हैं तुम्हें चाहते ही रहेंगे
तेरे न चाहने से तकलीफ नहीं हमें
प्यार मेरा हैं और दिल भी मेरा हैं
मेरे प्यार को मिटाने का हक़ नहीं तुम्हें
-
आप तो अच्छे रह लो ना |
दिल कितना भी हीरा हो, लोग ऊपर की चमक ही देखेंगे |
इन्सानियत जितनी भी जिंदा हो, ऊंचाई पैसों से नापेंगे |
क्यों बनना तुमको औरों सा, आप दिल से सच्चा रह लो ना |
दुनिया चाहे जैसी हो, आप तो अच्छे रह लो ना |
सच शांत सा, बैठा रहता है,झूठ खूब मजे में रहता है |
काश होता मैं भी उनके जैसा, है मन ये सबका कहता है |
झूठ झुकाता गौरव खुद का, सच से सर ऊंचा कर लो ना |
दुनिया चाहे जैसी हो, आप तो अच्छे रह लो ना |
है दो पल का आकर्षण ये, भीतर से तुमको खींच रहा |
नशा है इस आकर्षण में, जो जाल में तुमको फांस रहा |
जब पता है ये सब झूठा है, थोड़ी सी दूरी कर लो ना |
दुनिया चाहे जैसी हो, आप तो अच्छे रह लो ना |
अपनी कीमत को जानों तुम, खुद पर सच्चा विश्वास करो |
झूठी चीजों को जाने दो, उस पे ना समय बर्बाद करो |
क्यूँ दिखाना औरों को, खुद की सच्चाई पे नाज़ कर लो ना|
दुनिया चाहे जैसी हो, आप तो अच्छे रह लो ना |
Pritam Singh Yadav
-
Your eyes are like an ocean in the life of a man whose thirst is like a desert !
-
Dusk to the dawn
From a corner to the town,
In the welkin with a magical aura ,
Sing the melodious notes of the coloratura .
This society will gibberish and criticize,
But she is also a goal oriented divine,
Pluck up the spirit and set yourself free ,
And expose...... Just Let Me Be!!!
Unshakle yourself from all the chains,
Throw the shit in the drains .
Don't tell everyone , only give a gist,
Vague the recollections of dreams in your fist.
Forge ahead to the illimitable azure heaven ,
Pluck up the spirit and set yourself free,
And expose.......Just Let Me Be!!!-
जाने , कब धुलेंगे दिखावे –ए –रंग ।
फ़िर रेशे और गांठों पे जो , रंग समाता हैं न हाय !-
True love will never find you
If you aren't ready to reveal your true self.-