इस जिंदगी की दौड़ में, कम्बख्त बहुत ठोकरें खायी है
कभी सपनों से, तो कभी अपनों से तकलीफें पायी है
थक गया हूं, मगर फिर भी चलता जाउंगा
क्योंकि मेरी मां ने मेरी success के पीछे अपनी हंसी छिपायी है।-
Your problem may distract you, but Never restrict your focus on your goal.
-
दिमाग कहां है खोया हुआ, कि कुछ सूझता नहीं
ख्याल परिवार का क्यों मन में आता नहीं
मुश्किलें सबकी जिंदगी में है , पर कोई बताता नहीं
कुछ कर दिखाने की काबिलियत तुझमें भी है,
बस तू पहचानता नहीं ।
पहचान खुद को , दे एक ओर मौका ओर जीत इस कामयाबी को
यह जिंदगी तोहफा है खुदा का
जो हर किसी को मिलता नहीं ।
तू आगे बढ़ ओर थाम ले जिंदगी को
सुन जिंदगी तुझसे क्या कहना चाहती है ,
फिर देखना तेरी काबिलियत
किस तरह तुझे एक नए रंग में ढालती है ।
बस तू मुस्कुराकर बढ़ आगे, बढ़ आगे ।।
-
जितने समय तक तुम किसी से जलन करते हो।
उतने ही समय मे, तुम भी उसे जला सकते हो॥-
Sometimes your circumstances will push you to follow your dream!
-
Saari yaadein khaali kar di....😐
Har ek photo jalake raakh kr di...😩
Ab mere man gungunata bhi hai...😌
Aur mushkurata bhi hai...😊❤️-
टूट रहे सपने और सपनों में जीते लोग,
बीत गईं यादें और यादों को जीते लोग,
वो छोड़ गए पहलू व पहलू में बैठे लोग,
ये जल रहे हैं मुझसे से क्या चाहते ये लोग,
मुझे भूलना है सबकुछ ना भूलते ये लोग।।-