है जहाँ मतलबी ये दुनिया,
मैं ठहरी श्वेत निश्छल नैया,
मैं कागज की कश्ती वर्षा देखूं या रवैया।
है जहाँ जग बड़ा गवैया,
मैं ठहरी छोटी-सी एक पपैया,
मैं कागज की कश्ती वर्षा देखूं या रवैया।
है जहाँ जग में मैग्गी का बसैया,
मैं ठहरी कच्ची-पक्की मीठी-सी सेवैया,
मैं कागज की कश्ती वर्षा देखूं या रवैया।
है जहाँ जग में लोग बड़े खवैया,
मैं ठहरी निकपट निर्मल-सी मैया,
मैं कागज की कश्ती वर्षा देखूं या रवैया।-
21 JUL 2020 AT 9:03
28 FEB 2018 AT 21:34
If there is "no more
after one more".
Then you are on a boat
With no oar, offshore.
-
20 JUN 2021 AT 12:12
اداس پھرتا ہے اب محلے میں بارش کا پانی
کشتیاں بنانے والے بچّے موبائل سے عشق کر بیٹھے
उदास फिरता है अब मोहल्ले में बारिश का पानी
कश्तियाँ बनाने वाले बच्चे मोबाइल से इश्क़ कर बैठे-
26 JUL 2020 AT 8:42
लिख डालो कुछ भी, सबका एक ही सार है
जीवन छेद वाली नाव, और दुनिया मझधार है,,,,,-
13 JUL 2017 AT 19:40
Make sure, you don't DIE in the same BOAT in which you were BORN.
-
19 JUN 2021 AT 21:37
वालिद गर मल्लाह हों तो बे-खौफ़ आग़ाज़-ए-सफ़र करो,
तालातुम-ए-ज़ीस्त में वो, हर सफ़ीना पार लगा देते हैं।-
9 MAY 2019 AT 20:19
तुम तिजोरी मे रखा ख़ज़ाना हो
मै एक नकली सा नोट प्रिये,
तुम आलिशान सा cruise हो
मै टुटी हुई सी boat प्रिये-