They believe
They act
They succeed.-
4 JUN 2022 AT 17:44
आईने को देख जब मैं मुस्कुराई,
तो उसमे खड़ा वो शख्श भी मुझे देख मुस्कुराया।
मैं रोई तो वो भी मुझे देख रोया,
मैं इतराई तो वो भी इतराया।
बड़े गौर से जब मैंने उस आईने को तराशा,
तो पाया खुद से बेहतर हमारा कोई साथी नहीं।
***शिल्पा पाल***
mere_alfaaj_711_shilpa_pal
-
28 MAR 2021 AT 14:18
जिनके खुद के किरदार बिगड़े हुए हैं,
वो लोग निकले हैं मेरी शख़्सियत की मरम्मत करने..!-
27 MAY 2019 AT 11:46
काग़ज़ पर अपना दर्द छुपाए बैठी हूं , कलम को अपने आसूओ से दबाए बैठी हूं । ना जाने कब वो वक़्त आएगा जब कलम से अपने सुनहरे सपनों को हकीकत बन के देखूंगी । फिर काग़ज़ की भी अपनी कीमत होगी , और इतिहास के पन्नों मैं अपना भी एक नाम ।
-
18 APR 2022 AT 21:21
ஆசைப்படு அதற்காக
அனுதினமும் உழைத்திடு!
சில சமயங்களில் அவதிப்படு!
அதன் பிறகு
ஆசைப்பட்டத்தை அடைந்து
ஆனந்தபடு!....-