ना ढूंढ जवाब तू ! सवाल भी उलझे हुए है… कुछ तेरी तरह कुछ मेरी तरह॥
-
#Beingwriter
Die with memories not dreams🌻
Together we could be unstoppable 🤎�... read more
सुलगते से ख्वाब हमारे दुविधा में हर कोई, चले अब जिंदगी की राह पर फिर ख्वाब बचा ना कोई...!
-
जिनके खुद के किरदार बिगड़े हुए हैं,
वो लोग निकले हैं मेरी शख़्सियत की मरम्मत करने..!-
उड़ने दो मिट्टी कहा तक जायेगी, हवा का साथ छूटेगा तो ज़मी पर ही आयेगी....!
-
मिला है जो भी तुझे तक़द्दीर में, समझ कर खुदा का तोहफा रख ले करीब में...!
-
सबर का मेरे, अभी इम्तेहान जारी है!
वक़्त वो भी आएगा, जब खुदा खुद कहेगा,
चल अब तेरी बारी है.... 💯-
असर पड़े या ना पड़े किसी को हम हमारे वक़्त पर चलते जायेंगे जलने वालो को थोड़ा ओर जलाएंगे..!
-
लोग सुनाते हैं हम भूल जाते हैं, वक़्त हमारा भी आएगा फिर हम इनको बताते हैं.....!
-
लगता हैं आज जिंदगी कुछ खफा हैं,
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफा हैं!-
हँसा देते हैं जो लोग आसानी से... ना जाने वो खुद कितनी मुश्किल से हँसते होंगे🙂
-