QUOTES ON #BAL

#bal quotes

Trending | Latest
10 SEP 2018 AT 14:32


12 JUN 2020 AT 20:09

मेरे भी कई ख्वाब थे......!!
पर वो ख्वाब ख्वाब ही रह गए ,
पड़ना चाहती थी मैं .......!!
स्कूल जाने के लिए पैसे नही थे ;
खेलना कूदना चाहती थी में
पर घर के हालात देख के बाल मजदूरी करनी पड़ी ;
परिंदों की तरह उड़ना चाहती थी मैं;
पर इस गरीबी ने मेरे पर ही काट दिए ;
आसमान को छूना चाहती थी मैं ,
पर घर पर छत ही नही थी , निहारती ही रेह गयी मैं उस बड़े से आसमान को ;
खुशी क्या होती है ??
महसूस करना चाहती थी मैं भी ,
" पर गरीबो के नसीब मैं खुशी कहा , है तो सिर्फ वो छोटा सा दूख ओर अंधेरे से भरा संसार"
" दोस्तो कभी अगर आप ज्यादा अमीर हो जाओ न तो किसी गरीब बच्चे की कोई छोटी से ख्वाइश पूरी करके देखना ,आपको उस समय जो अंदर से खुशी मिलेगी न , वो खुशी आपको शायद वास्तव मैं ख़ुशी क्या होती है उसका एहसास दिलाएगी "
Shallu badoni

-


8 APR 2022 AT 8:46

सही काम के लिए समय मिलेगा नहीं,
ज़िन्दगी से छीनना पड़ेगा।
छीनने का बल दिखाएँ।

-


10 FEB 2018 AT 22:03

मनुष्य के पास 'विद्या' है, तभी उसने श्रेष्ठ जीवन जिया
शेर के पास 'बल' है मगर वो जानवर ही रहा ।

-


30 MAY 2021 AT 19:49

यह घुंघराले बाल,
यह नशीली आंखे,
यह रसीले होठ,
और
यह गोरे गोरे गाल,
करे मेरे दिल का बुरा हाल।

-


23 NOV 2018 AT 16:01

بل کھا رہی ہے زلف جو رخ پہ سنبھالئے
دل سے تو جا چکے ہیں کہیں جاں چلی نہ جائے

-


14 DEC 2017 AT 17:09

AP to R1 : इस Patient का बाल लेना पडेगा !!

R1(innocently) : पर हम इसके बाल💇 का क्या करेंगे, sir ??!😮😯

AP : अरे, मैं BAL(BronchoAlveolar Lavage) की बात कर रहा हूँ !!!!😬😣😣

😂🙉😂🙉😂

-


16 JUN 2020 AT 9:22

ये जो बाल है ना मेरे
ये सिर्फ जुल्फे नहीं पंख है मेरे

-


24 FEB 2021 AT 11:31

ये कहना गलत नहीं होगा की बल तुममे हम लड़कियों से ज्यादा होता है
पर ये कहना भी सही होगा की सहन शक्ति का लेवल हम लड़कियों में तुमसे कही ज्यादा होता है

-


14 JAN 2021 AT 16:26

Unme bal kha tha
Chal se mara sabko....

-