तुमने पल भर मे मेरे विश्वास को चकनाचूर कर दिया
मेरे सबसे अजीज़ रिश्ते को मुझसे दूर कर दिया
-
है कुछ रस्मे जिन्हे हम निभा रहे है
अपने मरे हुए जज्बातों की चिता हम सजा रहे है
चल तु ही बता रोये या खुशी मनाये हम
पाकर तेरी यादो से मुक्ति क्या शमशान इन्हे छोड़ आये हम
-
Uncle- beta konsa news channel dekhte ho
Me- uncle tv9 bharatvarsh
Uncle- beta tv9 pr kya dekhte ho
Me- shubhankar mishra❤😘❤
🤣🤣🤣🤣-
घर के छोटे थे , हमको बड़ा बनाती आयी थी तुम ।
सबको दीदी कहने वाली को, दीदी बुलाने आयी थी तुम।।
-
हर मोड़ पर मुस्कुराए जिंदगी ना गमो का साया मिले
सूरज की तपिश भी ना लगे दूर तक छाया मिले
गर मिले जन्म दूसरा तो दुआँ है मेरी
बस तु ही एक बहना मिले ना चेहरा कोई पराया मिले-
जहाँ मैं हूँ वहाँ आकर तो देखो
मेरे किरदार मे समा कर तो देखो
सीने मे अपने दर्द को छिपा कर तो देखो
लवो पे मुस्कान झूठी सजा कर तो देखो
जहाँ मे हूँ वहाँ आकर तो देखा
मेरे किरदार में समा कर तो देखा
-
ज्यादा नहीं हाँ पर थोड़ी ही सही उम्मीद तो थी
रिश्ता प्यार का ही हो ऐसी तो कोई उम्मीद नहीं थी
हाँ पर थोड़ी ही सही लगाव की उम्मीद तो थी
दोस्ती जन्मो जन्म की हो ऐसी तो कोई उम्मीद नहीं थी
हाँ पर इस जन्म दोस्त रहे इसकी थोड़ी ही सही पर उम्मीद तो थी
खैर आप खुश रहे अपनी ही जिंदगानी में
हाँ हम भी मशरुख है अपनी ही कहानी में-
अब तक बीता समय तो मानो खुशियों का संसार था
पर इन खुशियों को नज़र लगता देखो यही संसार था
जब कह डाला कुछ लोगो ने इस बच्चे से बड़े प्यार से
गोद लिया है तुझको तो तु तो पड़ा मिला बाजार में
वो बच्चा अंजान अर्थ से माँ से प्रश्न पूछता है
सुन कर प्रश्न मैय्या का हृदय फुट फुट कर रोता है
बच्चे को खोने का डर उसे अंदर अंदर तोड़ता है
पला बड़ा में सबके बीच फिर क्यो मे ही जुदा कहता हूँ
गोद लिया, adopted जैसे शब्दों से फिर क्यों मे ही तोला जाता हूँ
टूटता है वो जान कर अपने जीवन की सच्चाई को
ना जन्म दिया है उसने उसको कहता जिसको माई वो
............. ......................................................
ये परिस्थिति शायद हर adopted बच्चे की life में आती होंगी....
किसी बच्चे को गोद लेना उसे अपना नाम अपनी पहचान अच्छे संस्कार देना वास्तव में बहुत पुण्य का काम है
पर मेरे हिसाब से वो एक गलती जो सारे parents कर देते है जो काम उन्हें करना चाहिये वो काम समाज के लिये छोड़ देते है उन्हें खुद अपने बच्चे को अपने तरीके से उसके जीवन से जुड़ा ये सच उस बताना चाहिये क्योंकि समाज उसे बताने के लिए नहीं बताता उसे तोड़ देने के लिये बताता है
चिंतन कीजिये मनन कीजिये
-
Adopted bachcha
तेरे बिना माँ बापू का सुना पड़ा चौबारा था
और एक बेटे की चाह ने उनसे ये भी करवा डाला था
मिली सूचना अस्पताल में जन्मा बच्चा प्यारा था
तनिक देर ना करके तुझको गोदी में ले डाला था
लेकर गोदी माँ ने माथा जब पहली बारी चूमा था
माँ होने का भाव उसी पल उनके मन में जन्मा था
बापू की खुशियों का तो अब ना रहा ठिकाना था
अर उस पल बापू ने बहनो को दे डाला खज़ाना था
देख तेरी नन्ही पोहची को बहना भी मुस्काई थी
जो बात हदय मे रखी छिपकर वो बात सामने आई थी
जो राखी रखी छिपकर अब तक वो सब तुमको पहनाऊगी
और अब से मैं भी राखी दूज दोनो ही पर्व मनाऊगी
-
नाम से राघव कर्म से शिव लगते हो
और मेरे लिये तो तुम ही शक्ति के शिव लगते हो-