I don't need anybody to tell me that
you are my heart line and life line both.
-Mother to her baby.
-
एक रिश्ते की कीमत क्या पूछ ली
मानो सारे रिस्तेदार वसूली पे
उतारू हो गए
-
They say
Shweta!
Just catch up the wind & Fly
For you're not meant to be on ground to crawl...
-
एक सितारा
जो खोज रहा था अपनी मंजिल
मंजिल खोजते खोजते
अचानक जा टकराता है
वह किसी पिंड से______________________
कुछ क्षण के लिए
एक ठहराव जारी रहता है
फिर वहीं से शुरू होती है
उसकी खोज की यात्रा
और वह निकल पड़ता है वहाँ से
लेकिन पीछे रह जाता है
वहीं एकांतिकता एवं शून्य सा प्रतीत होता पिंड
-
ये love आज कल का नहीं , जो आज इजहार और कल breakup कर जाऊँ।
ये प्रेम हैं , कृष्ण को समर्पित, इसे तो मैं, आखिरी सांस तक निभाऊं।।-
गाय (गौमाता)
वेद शास्त्रों में गाय को माता कहा गया हैं।
जिन दंपतियों को संतान सुख नहीं मिला हो और संतान प्राप्ति की कामना करते हो, उन्हें पीतल के धातु से बनी गाय की मूर्ति घर में अवश्य रखनी चाहिए।
-
बरसों सहन किये बैठा ग्रहों की मार लिए।
गुणदोष, पितृदोष, नाड़ीदोष श्राप नही मिटता।
अनुशिर्षक:=======>-
"लाइफ में अपना सपना
खुद चुनो और उसे खुली
आंखों से देखो ताकि जब
वो पूरा हो तो वो तुम्हें दिखे."-
Cosmic are her freckles, and her smile is the black whole of anxiety.
"The one with Different Universe" ❤💜-