....
-
vo mere patthar se dil pr kuch yun sr rakh kar so gya...
Use chot bhi na ai aur mera bhi dil halka ho gya...-
ना जाने कौन सी कमी रह गयी थी
मेरे सज़दे मे,
की तुने मुझसे मेरा खुदा ही छीन लिया
बदले में ।।
यूं तो भरा रहता है तेरा दर
फ़कीरो से,
फिर भी तुने सब कुछ छीन लिया
मेरी लकीरों से ।।-
... ALIZEH ....
Born in an abstract place where
She was unnoticed, unknown & orphan.
He recognized her & grew pearl with care.
So, she once again began to be his fan.
Who wants to hold his hand & walk on every road..
She's the one knowing - that crying baby is not a fraud.
That desired soft core of sweta is named Alizeh,
Who deserves for him to be blindfold.
She notices him gazing at the green fluttering hay
And wishes inside, such peace never withhold.
Alizeh is the result of years' thousands of prayers.
Such a plot who always resides in his mourning heart.
The one whom all his reality & dream desires.
The only shoulder who is never ready to leave him apart..-
ना जाने किस मोड़ पे आ गई है दोस्ती तेरी मेरी!
जहां खिलखिलाती हंसीं थी वहाँ मायूसी क्यूँ छा गई?
जहाँ बातें कभी खत्म नहीं होती थी!
वहाँ हर चीज़ पोशिदा क्यूँ होने लगी?
साथ जीने का वादा था
ये दोस्ती नहीं टूटेगी इसका इरादा था!
फिर क्यूँ ये दिन आ गया है,
ये रिश्ता क्यूँ कमज़ोर हो रहा है?
भरोसा जो इतना था वो क्यूँ मोम कि तरह पिघल रहा है ?
क्यूँ हम्दर्मिया ऐसा हो रहा है!
मालूम नहीं तुम्हें कैसे समझाऊँ
इश्क़ नहीं हो सकता तुमसे ये कैसे बताऊ!
आसान लगता है कहना कि सब वैसा हि रहेगा!
मगर हर चीज़ बदल जाती है यारी से मोहब्बत पे आने में!
बहुत कुछ छूट जाता है कुछ अंदर हि ढाबा रह जाता हैं!
देखो ये इश्क़ बहुत कुत्ति चीज़ है!
जो रिश्ता होगा भी वो भी तोड़ देगी!
समझ जाओ न ये क्यूँ कर रहे हो!
ये इश्क़ को दोस्ती के बीच क्यूँ ला रहे हो?-
उन्हें इल्म तक नहीं सुरत-ए-हाल का ।
लोगो से कह्ते है की वो तो नशे के चूर है ।।
-