Thank You Bhai Mujhe Madhubala Ji Ka
Itna Accha Painting Banane Ke Liye 🙏🥰-
सुबह-ए-बनारस का अंदाज ही कुछ ख़ास है
धुन आरती की,शीतल पवन
और गंगा दिल के पास है...!!
-©Saurabh Yadav-
कोरोना काल में लोग 5 रुपए का सामान 25 रुपया में बेचने वाले,
और 21 जगह 21-21 रुपया मांगने बाले पंडित लोग
आज आरती गा रहे हैं...
👇👇👇👇👇👇👇
नहीं चाहिए धन और दौलत ना चांदी ना सोना मां🙏-
Aarti Aaru मेरे Quotes पढ़कर,
comment करने के लिए;
इतनी excited हो जाती है....
कि
.
.
.
.
.
.
Quote को लाइक करना ही भूल जाती है।😜😝
😝😝😝😝😝😂🤣🤣🤣😝😝😝😝-
तु बन जा मेरा बनारस बनु मैं तेरी गंगा आरती,
मिसाल बने हमारा इश्क आ बन जायें हम ऐसी हस्ती!!
-
गज मुख धारण स्वामी तुम संसार को चलाया करते हो
अपने दया का भाव सब पर दिखाया करते हो
कण कण में निवास करने वाले ये संसार तुम्हारा हैं
हरते हो सबका दुःख विघ्नहर्ता नाम तुम्हारा हैं
-
मैने तोह मोहब्बत की है मिटा सको तोह मिटा दो हमे
हम खुद को मिटा देंगे एक बार बता दो हमे.!-
ओये, नटखट !
तुम्हें का लगा हमको ना पता चलेगा
तुम्हारा birthday है..
अर्ज़ किया है...
वो छुपाते है जन्मदिन हमसे, वो छुपाते हैं जन्मदिन हमसे,
उन्हें लगता है उनका केक सारा, हम ही खा जाएंगे 🙄😒ll
अरे,! अभी और भी है, अर्ज़ किया है,
चांद से भला कब तक रूठेगी चाँदनी
चांद से भला कब तक रूठेगी चांदनी l
तुझसे तो यारा 5star hotel में लेंगे हम party
💃💃💃💃💃ll-
🙏🌷जय भोलेनाथ🌷🙏
यही प्रार्थना करता हुँ मैं
अपने शिव भोलेनाथ से
अपने चरणों मैं ही रखना
दूर कभी मत होने देना।
-