मत करो उनसे कोई सवाल l
जिन्होंने किया खत्म बवाल ll-
क़यामत तक वो मस्जिद है मस्जिद ही रहेगी
अब उस में हो नमाज़, या फिर पूजा पाठ हो-
इस देश के
मजदूर, गरीब, शोषित
व हर वर्ग की स्त्री...
चाहे माने, या न माने
मगर वो ताउम्र
ऋणी रहेंगे
संविधान और
उसके रचियता
बाबा साहेब के!
©कविता सिंह
(Plz read caption for full poetry)-
ऐतिहासिक यह तिथि है श्रेष्ठ..
चतुरानन दानव हुए ढेर ....
बाबरी विध्वंस की मुक्तिगांठ पर,
शौर्य दिवस की पावन वेला पर,
प्रियंका ने पाया इन्सान नेक||-
मासूमों के ख़ून का वो समंदर याद है हमें
उन उन्मादीयों का बेलगाम बवंडर याद है हमें
भुला दे ये ज़माना भले तारीख़ से तुझे
ए बाबरी तेरी शहादत का मंज़र याद है हमें
गंगा जमुनी तहज़ीब को शर्मसार कर गए
अपने ही मज़हब का तिरस्कार कर गए
आस्था का सहारा लेकर कुछ सियासी लोग
ए बाबरी तेरे तारीख़ी ढांचे को संगसार कर गए
-
On this birthday of yours,
I want to say thanks to god,
TO sending the gift of my life,
Coz you are the best gift of my life,
May you receive everything that you have wished for .........
Although we fight sometime but
All that matters is your plus points for me.........Our fights brings us closer with video calls💏
And so sorry for my minus points but I love uhh so much dingo😎
It is not being in love that gives me happiness, but it is being in love with YOU. Happy birthday mere angry bird,kurkure😘😘😘😘
love uhh
-
बाबा आपके रहमत से
आज हर गरीब के घर
उजाला है,
भूल नहीं सकता कोई
आपको जो आपने
भारत के लिए कर
डाला है।।
😓6 Dec🕯️😓🙏🏻
-
वतन की जान था, सूरज जमाने का था
अंबेडकर
विधाता था गरीबों का रहबर था
अंबेडकर
दुनिया भर के विद्वानों का शाहजहां था
अंबेडकर।।
😓6 Dec😓
😓mahaparinirvan day🕯️🙏🏻-
याद है वो दिन जब,
जुड़े थे दो जीवन,
तेरी थी बारात,
मैं बनी थी दुल्हन।
बरसों का हुआ ये साथ मगर,
दुआ है और कई बरसों का हो,
लेकिन नयापन ऐसा है,
जैसे ये साथ कल परसों का हो।-