नहीं होगा हमसे,हम कैसे मान लें,
सब मिल जाएगा,बस हम ठान लें,
कोई परेशानी ऐसी नहीं,जिसका कोई हल नहीं,
बस वो ही हासिल नहीं,जो हमारी मंज़िल नहीं।-
SHUCHITA MISHRA
(Shuchi)
140 Followers · 32 Following
Lecturer in Govt. School Raipur , Chhattisgarh. Radhe Govind
Joined 14 October 2021
31 AUG AT 12:35
16 AUG AT 19:58
नज़रों से दूर हो तो क्या,
तुम चांद हो मेरे,
दूर से और ख़ूबसूरत,
नज़र आते हो।-
16 AUG AT 19:53
कैसे बताऊं कि,
वो क्या कर जाते हैं,
नयन भर के देखती हूं उन्हें,
तो नयन भर जाते हैं।-
12 AUG AT 8:06
बच्चे बड़े हो गए,
मां और पिता बूढ़े,
ज़िन्दगी उस कगार में है,
कि बड़ी बड़ी खुशियां
और बड़े बड़े ग़म,
मेरे इंतज़ार में है।-
3 AUG AT 13:01
दिन की तरह
हो जाती हैं रातें,
बड़े काम की हो जाती हैं,
सारी फ़ालतू सी बातें ....-