QUOTES ON #48

#48 quotes

Trending | Latest
23 FEB 2020 AT 12:22

एक अजीब सी जंग है मुझ में
कोई मुझसे ही तंग है मुझ में ।

-


20 AUG 2017 AT 19:23

Your name flashes on my notifications. I gingerly smile. Gullu calling, it says. It's your nickname, coined by your grandfather because you had fat cheeks when you were born. I stole the name and referred to you as Gullu and its permutations. Gul, Gullanda, Gulcharrah, Gulbarga, Gulzar, Guldasta, Guldaodi. The names ripple across my memory. My smile, like a shooting star, disappears before I could figure that it's a smile. I look at your photo, smiling, your bobbed hair making you look smarter than you are.

You are no more the fat kid you were once upon a time. You are no more there in my life, either. Gul means flower in Urdu. Why is it then that your name in the notification pricks my name like a thorn?

-


9 DEC 2018 AT 15:13

When a person is right and nobody understands him then he starts to understand others. And now he becomes a mature person.

-


3 OCT 2017 AT 16:46

The first day we met
We were strangers
And the last day we parted
We were strangers again...!

#harshtruth

-


16 AUG 2020 AT 20:11

हौसला बुलंद रखिय अपने जीने का,

यहाँ रास्ते रोकेंगे लोग तुम्हारी सफलता का।

-


15 SEP 2020 AT 23:49

दूर उन्हें जाना था ये एहसास तो था लेकिन,

बिछड़ना इस कदर होगा ये एहसास ना था।










-


8 JAN 2020 AT 13:28

बनते बिगड़ते हालातों का
हिसाब है जिंदगी,
हररोज नया पन्ना जुड़ता वो
किताब है जिंदगी,
पल-पल नया किस्सा,
तैयार रहता है,
अपना अंत पाने को...
गमों के दौर में खुशियां
ढ़ूंढ़ते हैं हम लोग,
तड़पते पेड़ और पक्षी,
पतझड़ में,
जैसे बहारे बसंत पाने को..।

-


8 JAN 2018 AT 22:43

My best friend
is so great ,
that i heartly
wish to meet
him one day !!

-


18 MAY 2021 AT 9:54

अगर यही पसंद है तू बेहिचक ऐ यार कर
तुझे मिले क़रार अगर मुझे तू बेक़रार कर

मैं अब भी कह रहा हूँ तू ये इक नहीं सौ बार कर
अगर मिले तुझे ख़ुशी मुझे तू अश्क़-बार कर

चमन से लौट कर न जा गुज़ार एक दिन यहाँ
खिजाँ के ख़ौफ़ से न डर इसे भी तू बहार कर

मिरा वो हक़बयान था मगर मुझे सज़ा मिली
मैं झूठ ही कहूँगा अब तू मेरा ऐतिबार कर

जो ख़ुशनसीब लोग हैं वहाँ मुझे जगह न दे
हुजूम ग़मज़दों का है वहाँ पे तो शुमार कर

चला गया था वो मगर कई दिनों से साथ है
वबा से मैं कहूँगा कि तू फिर मुझे बिमार कर

चले जो बस मिरा तुझे मैं गालियाँ हज़ार दूँ
ये दिल ही बेवक़ूफ़ है जो कह रहा है प्यार कर

-


21 JAN 2020 AT 16:22


About every feeling of mine.

-