न भूले हैं न भूलेंगे न मिलने को मग़र आते
बरस भर भूलने की ख़ातिर, कि एक पल न दे जाते!-
अक्सर तेरी यादें मुझे ऐसे घेर लेती हैं
जैसे ट्रेन से उतरते ही अज़मेर रेलवे स्टेशन पर किसी यात्री को 5-7 ऑटो वाले..
#बस_यूँही
#Psycho_Writer ✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★-
जब मिलते हो न मुझसे अरसों या बरसों बाद,
बातें पुराने अंदाज़ में ही किया करो।-
# Say No To War #
Say no to war but not the cost of Nation'pride.-
यहां आफत बड़ी है,
बड़ी मुश्किल घड़ी है,
तुम्हें अपनी पड़ी है,
देखो ठंड भी बढ़ी है,
आज बूँदें भी पड़ीं हैं,
वायु दूषित हो रही है,
सांस लेने में मुश्किल है,
लोग पेड़ काटे जा रहे हैं,
समझाओ कोइ इन्हें कि-
हम मर-मर के जी रहे हैं..।
--"उमा"-
கண்ணுக்கு
எட்டிய தூரத்தில்
இருப்போரை
அவரின் காது
கேளாது விமர்சனம்
செய்பவர்களே
சிறந்த மனநோயாளி !-
Tumne usse chaha,
Usne tumse inkar kiya.
Tum use chaha,
Fir tumne usse barbad kiya.
Fir vo dard se tadapne lagi
Toh Ye saza thi uski,
tumhe thukrane ki.
Kya abhi tum sahi
Aur vo galat hai?-