QUOTES ON #348

#348 quotes

Trending | Latest
14 DEC 2019 AT 0:35

वो मुझसे मुक्त होना चाहता है ज़र्रा-ज़र्रा
मैं ख़ुद में रिक्त होना चाहती हूं क़तरा-क़तरा

-


12 OCT 2017 AT 23:11

No matter what happened in past,
Wakeup, dress up,show up
And never give up again.

-


23 MAR 2021 AT 13:58

ठीक हुआ भगत सिंह जो तू नही छपा नोटों पे वरना तू भी उछाला जाता कोठो पे
यह देख घाव नही भरता मेरी चोटो पे
तुझे कैसे भूल जाऊ
हर साँस पे तेरा ही नाम रहता होठो पे
तेरी फोटो दिखा लोगो को खरीद लिया जाता वोटो में
तेरी हर एक बात कैसे भूल जाऊ
तेरा दीवानापन है हर बडो और छोटो पे
कफन बांधकर निकला वो आजादी की राहों पे
मौत को भी भर लिया था बाँहो में
अलग सा नशा तेरा इन देश की हवाओ पे
#Complicated_Line
लिखता है 'क़ातिब' जिसका कल अंजाम आयेगा
उसके लहू का हर एक कतरा इंक़लाब लायेगा
वो रहे नही पर उनको यह पूरा विश्वास था
उनके बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा
#End_Complicated_Line

#The_Legend_Of_Bhagat_Singh_Sukhdev_Rajguru
#इंक़लाब_जिन्दाबाद
#Psycho_Writer✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★

-


28 FEB 2019 AT 8:46

# Door #

Open the door of heart to those people who love humanity.

-


15 MAR 2019 AT 13:08

आज भी रोज की तरह नहा-धोकर
मैंने ईश्वर आराधना की....
"प्रेम भक्ति ना छोड़िए,आये कष्ट अपार..।
भक्ति मार्ग है जिससे,उतरे भवसागर पार.".।।
और वरदान स्वरूप मेरे सभी अपने और
चाहने वालों को हमेंशा खुश रखना मांगा
भगवान का धन्यवाद किया एक और
खुशनुमा सुबह देने के लिए फिर
बाद में रोजमर्रा के काम-काज शुरू हुए.

-


4 MAR 2020 AT 17:57

प्रभु आप मेरे साथ-साथ रहना.





मुझे सही राह दिखाने के लिये..।

-


27 MAR 2020 AT 13:41


1-माता का पूजन
2-दैनिक क्रियाकलाप
3-कोट लिखे
4-छोटे बेटे के साथ,आज के परिदृश्य पर चर्चा
5-फोन से परिचितों का हालचाल जाना

-


25 FEB 2019 AT 21:51

# पेड़ #

पेड़ों को बच्चों-सी परवरिश दीजिए, बदले में कई गुना लौटाएंगे।

-



உச்சிக் கிழான்
உமிழ்ந்த
வன்ம மன்றோ
பசுந் தளிர்
பெண்மையை
சருகென உதிரச்
செய்த ததுவே !

-


1 MAR 2020 AT 20:44

एक बाप की गोद में बच्चा दम तोड़ दे,
इससे ज्यादा दुखद कुछ नहीं होता..।

-