निगाहों को नहीं
अब सिर्फ
एहसासों को दिखेंगे...-
23 FEB 2019 AT 21:06
# Touch #
मां और प्रेमिका के स्पर्श का अंतर
मां का स्पर्श सुकून देता है
प्रेमिका का स्पर्श, चैन छीन लेता है-
23 FEB 2021 AT 21:48
चुनरी जयपुर से मंगवा देगें लहंगा अज़मेर से पहनवा देगें
बस शादी की टेंशन मत करना तुम
#हम_करवा_देगें
#Psycho_Writer✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★-
23 FEB 2019 AT 12:23
हम शिद्दत से रिश्ते नहीं निभाते
दूसरे की भावनाओं का सम्मान नहीं करते
वक्त की नजाकत नहीं समझते
प्यार का सही अर्थ नहीं समझते
दूसरों से अपेक्षाएं ज्यादा रखते हैं
सिर्फ अपनी खुशी की परवाह करते हैं
भावनाएं व्यक्त नहीं करते
इसलिए फासले कम नहीं होते-