You light up the
last cigarette ,
much to be
in the last stage
of life..
-
तुम ना मेरी गली से गुजरने का समय मुक़र्रर करलो
मेरे पाँव थक जाते है खड़े-खड़े
#केवल_अफ़साना_समझें
#Psycho_Writer✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★-
हिचकियां भी हैं, दम घुट रहा मेरा
पढ़ा था रात उसने फातिहा कल मेरी कब्र पर.-
# Being Keeper #
माँ से बड़ा रखवाला, बच्चों का कोई नहीं होता।-
उसे गले मिलने से परहेज़ है
ये मेरा प्यार का अंदाज है
सुकून देता है, उसे मेरा ये अंदाज
मगर फिर भी एक हिचकिचाहट है
कैसे समझाऊँ उसे, उस पाक एहसास को
जो दोनों में है, मगर बयां इकतरफा है
क्यों डरते हो, अपना-सा हक जताने में
न मैं गैर हूँ, न तुम नासमझ हो
फिर ये एहसास दबाने की कशमकश क्यों!
खुल कर बयां कर दो, जो दिल में है
बयां आसान है, छिपाना मुश्किल है
-
इसलिये छुप-छुपकर देखा था उसे
कहीं हमारी नजर ना लग जाये उसे,
सुहावनी और लुभावनी मूरत वो है,
उसे देख मन में प्यार बढ़ आया है,
मोर मुकुट, कछ बांसुरी बांधे ताके है,
ये राधा छुपकर उसे निहार रही है..।
--"उमा"-
Family function is the opportunity to get together, to be mingle with everyone, to clear distance and to honor them. So don't waste your time in backbiting others.
-
हमेशा खुश रहो
और दूसरों के साथ खुशियां बाटो
चार दिन की ज़िंदगी है क्या पता
कल हो ना हो ।-
वीणा की तान सा
सुमधुर गान सा
फूल में मकरंद सा
तरु में कंद कंद सा
जीवन उमंग सा
ताल में तरंग सा
वर्षा मे सारंग सा
कविता में कव्य सा
गीतों में भाव सा
अपनो में अपनत्व सा
बन्धु बन्धुत्व सा
भाव बने भाव सा
अश्रु के स्राव सा
एक भाव भाव सा
-