QUOTES ON #209

#209 quotes

Trending | Latest
28 MAY 2018 AT 0:30

Instead of telling your boy not to touch and play with PINK , tell them to respect PINK.

-


3 NOV 2020 AT 10:40

मेरी उन बहनों को करवा चौथ की बहुत शुभकामनाएं जिनके चाँद हमारी देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात हैं.....
#मेंरे_फ़ौजी_भाईईई
#Psycho_Writer✍️
#Мя_NiЯwAnDaЯ ★★★

-


19 MAY 2021 AT 11:29

മറുപടി..

-


8 FEB 2019 AT 20:50

ये कैसा प्यार है तेरा
सुकून कम, तड़पाता ज्यादा है
कशमकश दोनों तरफ है
मगर फिर भी मूड भारी है
दिल के शहजादे हो
पर मूड के महाराजा
ये कैसा रिश्ता है अपना
जो समझकर भी नासमझ है
तेरा मूड दोस्ती पे भारी है
जरा-सा मिजाज बदल ले अपना
कहीं रिश्ता न बन जाए सपना

-


8 FEB 2019 AT 19:17



क्या तुम मेरे साथ-साथ, मेरे मां-बाप को भी अपनाओगे और मुझे मेरी कमियों के साथ स्वीकार करोगे।

-


5 FEB 2020 AT 8:47

गदगद हुआ रोम-रोम मेरा,
पाकर प्यार आपका प्रभु,

आभार प्रकट करूँ कैसे ?
मेहरबानी जैसे शब्द छोटे,

नहीं उतार पायेंगे कर्ज ये,
मैं हूँ सदा कर्जदार आपकी,

आज एक और दिन दिया मुझे,
बहुत ही आनंदित किया मुझे..।

-


30 JUL 2019 AT 14:13

आज गंगा की तपस्या है
शिव की जटाओं में समाहित होने की.

-


9 FEB 2019 AT 17:02



तो छाता लेकर घर से बाहर निकलिए या बारिश की फुहारों का मजा लीजिए।😊☺️

-


1 MAR 2020 AT 11:24



My mother

-


31 MAY 2018 AT 20:13

How did you forget..Oh, human!! You too were born from that one missed pink stain...!!!!!!!

-