Still in pursuit of failed fantasy,
We both used to have together.
I wished to have a chat with you,
You wanted me to seat closer.-
No one save us but ourselves as we keep on welcoming more dangers in and thats what life means , a balance of problems and their solutions.
-
उसने पूछा मुझसे कैसे भुलाया हमको
मैं चुटकियां बजाकर बोला ऐसे ऐसे ऐसे
# कमाल_करते_हो
# Psycho_Writer✍️
# Мя_NiЯwAnDaЯ ★★★-
वो हमे गुनेहगार मानते रहे, अपने अंदर झाँक कर भी ना देखा ।
धोखे में रखकर मुझको, खुद अंधेरे में चलते रहे ।-
तेरे चेहरे की ये खलिश और ये चुटकियां बजाने का अंदाज़....
साफ़ दिख रहा है,
भुला तो तू अब भी नही पाया हमको।-
अपने सब्र को हम आजमाया करें,
गम में भी खुशी से मुस्कुराया करें,
गिला हम दिलों के मिटाया करें,
प्यार-प्रीत दिलों में जगाया करें,
शोहरत की धूप दो दिन में ढ़ल जायेगी,
खुद को अपने ही गुरूर से बचाया करें,
हम अपने बड़ों से सुनकर भी नहीं समझे,
अपनों की शान में सर उठाकर चलें,
सर से टोपी गिर जाये जमीं पर,
सर को इतना ऊंचा ना उठाया करें..।-
जब उलझन सुलझती नहीं
कोई मार्ग दिखाई देता नहीं
उलझन को है सुलझाना
गीत कोई नया है गाना
किस उलझन में हो तुम,
सब प्रश्नों का हल हो तुम
दिमाग लगाओ फिर देखो,
सब समस्या होगी हल,
किस उलझन में हो तुम,
हर उलझन का हल हो तुम.-
घिर अाई हैं बदलियों में ये क्या घटाओं सी
तुम बांध लो इन जुल्फों को उजाला कर दो-
पसीने से लथपत तेरे बदन को फ़ौलाद बना रहा है
तू हारा नही है
बस ऊपर वाला तुझे आज़म रहा है-
कुछ अधूरी सी
ज़रूरी सी
मेरी दोस्त मेरी कविता
कभी खिलकर मुस्कुराती
कभी गुनगुनाती
कभी चुपचाप खुद में
कभी मुझसे रूठी
कभी खुदसे
मेरी दोस्त मेरी कविता-