Monika Sangwan   (Moni)
1.2k Followers · 1.2k Following

https://instagram.com/monisandeepsheoran?utm_medium=copy_link
Joined 18 August 2020


https://instagram.com/monisandeepsheoran?utm_medium=copy_link
Joined 18 August 2020
26 FEB AT 9:29

बस गिने जा रहे हैं दिन बड़ी शिद्दतों से
मुझे अब दिलचस्पी किसी बात में नहीं

तमन्ना है कि साँसो को रुख़सती दी जाये
अब मैं कुछ भी संभालने के हालात में नहींं

-


19 FEB AT 12:27

मन की ख़ामोशी को...
पढने की कोशिश करता कौन है,
सजी हों चेहरे पर मुस्कुराहटें...
तो दर्द-ए-दिल समझता कौन है,
वादे तो सब करते हैं लेकिन...
उम्र भर साथ चलता कौन है,
मग्न हैं सभी अपनी दुनिया में...
किसी का सुख-दुख अब पूछता कौन है !!
🥺🥰❣️

-


19 FEB AT 12:16

जज्बातो से खेल, ये खुदा से भी न डरती

-


18 FEB AT 19:25

निगाहें कहती हैं बहुत कुछ
जो चेहरा कह नहीं पाता
इसमें छुपे होते हैं बहुत से राज और भी बहुत कुछ
फिर भी उन्हें कोई पढ़ नहीं पाता 😊😊

-


7 APR 2023 AT 11:41

only one thing can save relationship or self respect
If you save your self respect then the relationship will end.
And if you save the relationship then kill yourself...

-


23 MAY 2022 AT 21:39

वो कहते हैं कि उन्हें मोहब्बत नही हमसे,
फिर वो क्यों कहते हैं यार........
कि तुम ना.....
बात ना किया करो ऐसे किसी से।

-


15 MAY 2022 AT 6:56

हमने कहा मोहब्बत करते हो हमसे,
जवाब आया .....
जनाब ...हम तो इंतज़ार में हैं कब से😊😊

-


14 MAY 2022 AT 15:38

कुछ कहना हैं तुम्हें,
जो दिल में हैं उसे ,
पर जज़्बात ये दिल के ,
हम लिखते हैं मिटाते हैं,
और ख़ामोशी से उन्हें दिल में
ही दफन कर जाते हैं ,
कितनी अजीब होती हैं ये
एक तरफा प्यार की कहानी,
जिससे प्यार करते हैं ,
उसी से हम छुपाते हैं।

-


14 MAY 2022 AT 12:11

खत्म ना होने दें किसी के,चेहरे की मुस्कुराहट.....
बड़ी मुश्किल से आती है यह, कुदरती आहट....

-


11 MAY 2022 AT 5:20

😊😊

-


Fetching Monika Sangwan Quotes