Her pleasing arrival ,
Rekindled the feelings,
Heartbeat came to life again.
Idle since decades,
Came across her breath,
Dead fire turned red again.
Far away, sitting alone,
Eyes wet, drizzling outside,
Everything flashing yet again.
Both are being equally brutal,
Her memories and bloody rain.-
The dusky grey hairs with shabby clothes and a dilapidated face of him can't describe the struggle which he had all over his life nor the shivering hands with a slight tinch of osteoporosis can describe her dos , but what can tell about their present struggle is the picture hung on their half broken wall below a leaky faucet ,sitting on a beautifully gold crafted rosewood couch near to their children who abondoned them to live in throes.....
-
फेंकी थी जिसने फाड़कर तस्वीर मेरी वो
सुना है...तन्हाइयों में रोया उसे जोड़-जोड़कर वो
#अल्फ़ाज़_मेरे_जज़्बात_तेरे
#Psycho_Writer✍️
#Мя_NiЯwAnDaЯ ★★★-
बांध लो न हमें अपने गले में, ताबीज़ की जगह
रह सकते हैं हम तो वहां भी एक भ्रम की तरह-
मेरी दुआ है
बिन मां के कोई बच्चा न हो
भूखे पेट कोई न सोए
कोई बेटी दहेज की बलि न चढ़े
वृद्धाश्रम में कोई बुजुर्ग न हो
किसी का भी शोषण न हो
संस्कारों की होली न जले
देश से कोई गद्दारी न करे
सर्वधर्म समभाव एवं वसुधैव कुटुम्बकम ही हमारा धेय हो।-
जिंदगी को गुलामी मत समझो,
आजादी से जिओ जिंदगी को समझो,
आज को छोड़ो कल जी लेंगैं,
एसा ख्याल कभी मत करो,
क्या जाने ये जीवन कल हो ना हो,
आज की रात दुखवाली है ,
तो कल दिवाली भी आयेगी जानो,
दुख-दर्द और खुशियों से भरी है जिंदगी,
हमारी यही कहानी निराली है,
कहानी पुरानी पर हर पन्ना नया है,
आज जो नया कल वही पुराना है,
फिर किसी को आना, किसी को जाना है,
यही हमारी गुमशुदा जिंदगी की कहानी है..।-