कहने को तो हमारी आजादी को 75 साल हो चुके हैं....
पर हम मानसिक तौर पर आज भी आजाद नहीं हो पाये हैं!!-
ए तिरंगे बनी रहे तेरी शान
जिसके लिए हुए हजारों कुर्वान
तेरी मिट्टी में मिले है खून बिरो का
तू देश महान है बहादुर सिपाहियो का
तेरे तीनो रंग आसमान रंगे
जिसके लिए सैनिकों के खून बहे
फिक्र तुझे किस बात के
पाले है तूने बीर लाडले
तू सदा रहराता रहे
हर भारतीय का दिल ये कहे
तुझपे मिट गए वो मां के लाडले
जो पाले ममता के आंचल में
ना मांग सोने की ना ही चांदी की
जब भी मरे कफ़न मिले तेरे नाम की
ना आए तुझपे कोई आंच
रहे तू सदा आवाद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
आज 15 अगस्त है तो तिरंगा दिखेगा
लोगों कि सोच में फिर से झंडा दिखेगा
दिन में कहीं सियासती दंगा दिखेगा
हर नेता हर वक़्त इमां से नगां दिखेगा.
हिफाजत जान दे कर रहे है वो देश की.
कब तक मरता वो खून से रंगा दिखेगा.
देश हित कि बातें लिखा कर बोलते हो.
कुर्सी वास्ते गजें कि जेब में कंगा दिखेगा
खुदा दिलों में है मंदिरो मस्जिदों में कहां .
हिन्दू मुस्लिम सदा ना समझ अंधा दिखेगा
-
15 अगस्त🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏
आ रही हूँ में...
बनकर एक दिन की...
देश भक्ति तुम्हारी...
उन लाखो वीरों की क़ुराबनी याद...
दिलवाने वो भगत सिंह सुख देव...
राजगुरु की देश के प्रति ऐसी दीवानगी...
बनी जो रहे गई है...
अब बस एक कहानी बनके...
क्युंकि आती हूँ याद तुम्हे में बस...
साल में दो बार...🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
जिस दिन नहीं होगा देश में एक भी बलात्कार
उस दिन बदलेगा मेरा देश-
बहुत दिखा ली देशभक्ति,चलो अब मुखोटा उतार लें ।
ख़त्म हो गया जश्न-ए-आजादी,चलो प्रोफाइल से Dp उतार लें-
छुपे हुए ग़द्दार हैं वो, जो घर में आग लगाते हैं।
मेरे देश के वीर सपूत, सरहद पर लहु बहाते हैं।
सीने पर खाते हैं गोली, फाँसी पर चढ़ जाते हैं।
देश के ख़ातिर ही वे अपने सर की बलि चढ़ाते हैं।
सब छोड़कर मातृभूमि पर न्योछावर हो जाते हैं।
भारत माँ के आँचल में,वे सर रखकर सो जाते हैं।
देकर कुर्बानी वो अपनी भारत देश बचाते है।
आज़ादी के इस दिन को वो राष्ट्रदुलारे लाते है।
है प्रणाम उन वीरों को जो ये कर्तव्य निभाते हैं।
हिन्द देश की रक्षा में जीवन अर्पण कर जाते हैं।-
Desh Ke Liye Jeene Wale Hai Hum Desh Ke Liye Jaan Dena Bhi Pasand Karte Hain Waqt Aaye To Mar Mitenge Desh Ke Liye Ye Vaada Aaj Hum Apne Watan Se Karte Hain
-