QUOTES ON #15AUGUST2020

#15august2020 quotes

Trending | Latest
15 AUG 2020 AT 9:19

इस देश की माटी समृद्धि के लिए चंदन है, तपोभूमि हर ग्राम है। हर बालिका यहां देवी की प्रतिमा है, यह प्यारा हिंदुस्तान है ।
मेरे देश के गुरुद्वारे, मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर सभी बराबर, यह सभी इश्वर के घर,
सभी पावन सभी सुंदर ।
यहां की महान संस्कृति व परंपरा मूल्य, प्रकृतिक दृश्य, स्थल स्मारक,ऐतिहासिक धरोहर जो विश्व के लोगों को आकर्षित करते हैं, यहां के अध्यात्मिक कार्य, व योग देश के गौरव में विशेष स्थान रखते हैं।
मेरा देश भारत विविधता में एकता को दर्शाता है, विभिन्न जाति, धर्म, संस्कृति के लोग एक साथ रहते हैं, यहां के तीज त्यौहार हर धर्म से संबंधित कोई ना कोई कहानी कहते हैं।
चाहे विभिन्न भाषाएं हो, चाहे हो वेशभूषा अनेक, पर दिल से हम सब हिंदुस्तानी हैं, हम सब हैं एक। मेरे देश का तिरंगा बलिदान,शांति व प्रगति को दर्शाए,
यह मेरा देश का मान है, देश का यह गौरव बढ़ाएं। मेरे देश का तिरंगा नील गगन में सदा ऊंचा लहराए।

-


15 AUG 2020 AT 14:08

Kabhi Socha Na Tha Aaise Bhi Din Aayege !!
Hum Gharo Me Kaid Hokar जश्न -ऐ- आजादी Mnayege...🇮🇳🇮🇳

Happy Independence Day 💞🇮🇳

-



ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
आज़ाद हैं तोह आसमान छु ही आएंगे
ज़िंदा है तो हर जंग जीत जायेंगे

साथ हैं हम तो दुनिया को दिखा आएंगे
तिरंगे के तीन रंगों में देश को समा जायेंगे
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..!
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.
कली बेंच देगें चमन बेंच देगें,
धरा बेंच देगें गगन बेंच देगें,
कलम के पुजारी अगर सो गये तो…
ये धन के पुजारी वतन बेंच देगें।

-


15 AUG 2020 AT 9:56

"अनेकता में एकता" हमारे देश की पहचान है
गर्व है हमें हमारी जन्मभूमि हिन्दूस्तान है।
Happy Independence Day

-


15 AUG 2020 AT 7:43

सर्व देशवासियांना स्वातंत्र्य दिनाच्या हार्दिक शुभेच्छा..🙏🏻🇮🇳

"We owe a lot to the Indians, who taught us how to count, without which no worthwhile scientific discovery could have been made!"

Albert Einstein

Happy independence day india🇮🇳!

-


14 AUG 2020 AT 22:03

वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है
जो मिली जिन्दगी इस चमन में…
और भुला न सके कोई भी
इसकी खूशबु सातों जनम में…

-



जहां काले गोरे का तुम भेद बताते हो
हम भारतवासी उसे समानता कहते है
🧡🤍💚

-


15 AUG 2020 AT 0:11

No matter how strong you are...
Whenever the national anthem will play and our flag waves in sky at the very top, it will definitely make your eyes full of tears...😊
It will make you feel proud ❤
It will just give you goose bumps 😍

-


15 AUG 2020 AT 12:11

....

-


15 AUG 2020 AT 2:26

Freedom is that's things people could take decision to without fear

-