विचारों के आगे, आसमान कम पड़ गया,
हमारी सोच को देख, कागज कम पड़ गया,
हमने जब उड़ान भरी, आसमां कम पड़ गया,
नहीं रुकेंगे, नहीं झूकेंगे, उड़ना हमें आ गया,
दुनिया को दिखा देंगे, हम कम नहीं किसी से,
उड़ेंगे अपनी मर्जी से, पीछे नहीं रहेंगे किसी से.-
ஆஹா ..ஓஹோ..என
ஆச்சரியமாக ஆராதனை
செய்யப்பட்டவை எல்லாம்
அலுத்து போக அற்பமாக
பொய்த்து விடுகிறது🚶♀️
(எல்லாம் சில காலமே...🚶♀️)
-
कई जो तुम कभी
समझ ही नहीं सकते।
मैं अब सोचता हूँ,
कि शिकवा भी रखू
तो किस्से?
तुमसे!? फरेब की
दुनिया में रहने कहाँ
किसी रिश्ते के लिए होते हैं।-
हमारी समस्याएं क्यों नहीं मिटती,
उसकी खास वजह यह है कि
हम समस्याओं के बारे में दिन-रात सोचते सोचते उसको गले लगाने जैसा काम करते हैं,
और जब हमारी तकलीफ, हमारी समस्याएं हमारे गले लगने लगती है,
तो फिर भला हमारी समस्याओं का अंत होगा भी कैसे, इसके लिए प्रभु को दोष देना सर्वदा निरर्थक और गलत है।।-
You live in me
My love for you has no parallel
I can’t sum up my love for you in words
So, I dedicate my silence to you
because it is when I am thinking
about you the most.-
It’s the beauty of our love
So pure, no strings attached
Your love will remain alive
as a secret in my heart,
and no one will be able to know
except my heart and your heart.-
थके हुए इंसान को
आराम मिल जाए,
तपते हुए को छांव मिल जाए।
यूँ तो मिलते हैं
सफर में तमाम लोग,
जब कोई अपना सा लगे,
तो ज़िंदगी में सुकून मिल जाए।।
#1556 ~~अंकित-