होलिका के साथ सरे कष्ट और दुःख दर्द जल जाए
नई उमंग और नई खुशियां उबर के आए
अनगिनत रंगों से एक दूसरे के दिल छू जाए
होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं-
सम्मान हमारे व्यक्तित्व का सबसे
अहम अंश है ! यह एक निवेश की
तरह है ,जितना हम दूसरों को देते
हैं।हमें ब्याज सहित वापस मिलता है
🌷आप सभी को मित्रता दिवस की 🌷
🌷हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 🤗🌷-
यहां हर धर्म के वासी हैं।
गर्व है हम भारतवासी हैं।
शत शत नमन उन शहीदों को
जिन्होंने दिलाई हमें आजादी थी।
जय हिंद जवानों को जो आज भी
सर पर कफ़न बांधे परिवार से दूर अपने
भारत मां के सुरक्षा के लिए
दिनों रात तैनाती हैं।-
माता पिता के चरणों में
ब्रह्मांड देख पाया
वहीं देव इस जगत में
प्रथम पूज्य बन पाया..
मात पिता की सेवा ही सर्व्रेष्ठ हैं..
🙏 गणपति बप्पा मोरिया 🙏🎊
श्री गणेश जी आपकी हर मनोकामना पूर्ण करे...
विध्न हरता हर विध्न हरे..
गणेश चतुर्थी की बहोत बहोत हार्दिक शुभकामनाएं..🤗🤗🎊
🙏जय श्री गणेशाय नमः 🙏💐
-
रोशनी का ये त्योहार आपके घर लाए
ढेरों खुशियां आप और आपका परिवार
सदा मुस्कुराता रहे ना हो कभी धन-दौलत
की कमी...माता महालक्ष्मी जी करे धन
की वर्षा सबको सुखी निरोगी काया दे
इस दीपावाली आपकी सभी मनोकामना पूर्ण हो..!!
🌿🌺🪔🪔✨🎉🎉🎆🎆
छोटी दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं मां सा 🌹❤️-
हरदम तुम्हारे ज़ीस्त का गुलशन हरा रहे
ख़ुशियों से, उम्र भर तिरा दामन भरा रहे-
🎉🎂 many many happy returns of the day I wish you a very very happy birthday dear Pavra sir ji..🎊🎈
जन्म दिन के ये खास लम्हें मुबारक हो,
आंखो में बसे नए ख़्वाब मुबारक हो,
जिंदगी जो लेकर आयी है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की सौगाद मुबारक हो,
जो लम्हा मुस्कुराए आप वो लम्हा कभी ख्तम न हो,
यूंही सदा मुस्कुराते रहो..
हर राह में कामयाबी हासिल हो..
उतरोतर प्रगति करते रहो..
निरोगी स्वास्थ्य और लंबी उम्र कि दुआएं...
👍 Always god bless you 🎉🎂
-
सुन ए "जिंदगी "..
तुझे भी गुरुपूर्णमा की
हार्दिक शुभकामनाएं..
तूने भी बहोत कुछ सिखाया हैं मुझे...🙏🙏-
होली खेलो
दिल से खेलो
दिमाग़ से न खेलो
होली रंगों का त्यौहार
इन रँगों में न करना तुम मिलावट
प्यार व सौहार्द का ये त्यौहार
ये तो आपसी भाईचारे का त्यौहार
अपने अपनों सँग मनता
ये त्यौहार
शुभकामनाएं ले कर आया
ये त्यौहार
हर दिन आपका ख़ुशियों के रंगों से रंगा रहे
यही तो सन्देशा आपके लिए
ये रँगों का त्यौहार
-