QUOTES ON #हंसना

#हंसना quotes

Trending | Latest
19 SEP 2019 AT 21:58

मुझे यूं ही हंसता देखकर,

लोग : "क्या तुम इश्क़ में हो?"
मैं : "नहीं, इश्क़ मुझ में है!"

-


20 JUL 2021 AT 21:08

तू बेखौफ नज़र उठाकर चला कर

---------------------------------------------------

-


27 JUL 2019 AT 12:45

हंसते चलो हंसाते चलो,
जिंदगी का गीत गाते चलो।

कुछ सीखते चलो, कुछ सिखाते चलो,
मोहब्बत का पैग़ाम फैलाते चलो।

जिंदगी तो संगीत है जब मिलते हैं,
सात सुर संग में।

जिंदगी तो कर रही है इशारे,
डूब जाओ इसके इंद्रधनुषी रंग में।

-


15 MAR 2020 AT 17:53

जब भी वो उदास हो
उसे मेरी कहानी सुना देना
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत
है

-


5 SEP 2020 AT 23:17

हाँ हँसना है मुझे
तुझसे इजाज़त लेने आई हूँ
एे जिन्दगी !
क्या हंस लू मैं

-


12 DEC 2021 AT 6:48

ये आंखों का काजल है जो
मेरे मन का तटबंध है
मन हंसा तो ये खिल जाते हैं
मन रोया तो संग बह जाते हैं।

-


27 DEC 2018 AT 10:14

बड़ा ही अजीब रिवाज़ है, इस दुनिया की...
हंसाने के बाद रूलाती तो है, पर वापस हंसाना भूल जाती है...!!

-


3 JAN 2021 AT 8:10

"अपना मतलब निकालने के लिए साथ चलते हैं लोग
जरूरत पड़ने पर बदल जाते हैं लोग एक समय वह
भी था जब गैरो के लिए रोते थे लोग अब जमाना
ऐसा है अपनों को रुलाकर मुस्कुराते हैं लोग"।
GOOD MORNING FRIENDS

-


2 DEC 2018 AT 20:21

कि खुलके हंसे ज़िन्दगी हो गयी तुझे,
ज़िन्दगी जिए ज़िन्दगी हो गयी तुझे।

-


9 MAR 2019 AT 1:21

क़ायनात यूँ तुझमें बस जाती है,
रूह तेरी जब यकायक हँस जाती है।

-