स्वच्छता अभियान
स्वच्छ गली, मोहल्ला रहेगा तभी तो हम स्वच्छ रहेंगे।
इसलिए सफाई से कभी पीछे मत भागो
और देश को स्वच्छ बनाने में योगदान दो।
जय हिन्द जय भारत जय स्वच्छ....-
कहीं पढ़ा था --
माँ कचरे वाला आया है
माँ--बेटा कचरे वाले तो हम है
वो तो सफाई वाला है।
सोच बदलो,देश बदलो
स्वच्छ भारत मिशन.....-
स्वच्छाग्रह
समय के साथ चलते जाओ,
चलते-चलते सोच बदलो,
स्वच्छ भारत को बना लो।।
शौचालय की राह पकड़ लो
स्त्रियो का सम्मान बचा लो,
स्वच्छ भारत को बना लो।।
बीमारी को बंद राह दिखा दो,
भटके लोग को मार्ग दिखा दो,
स्वच्छ भारत को बना लो ।।
-
जश्न इस बात का नहीं की हमने हैट्रिक लगा दी..
ख़ुशी तो इस बात की है कि हम बदले..
और हमने इस बदलाव का स्वागत किया..
पुरे दिल से..-
💠 स्वास्थ्य 💠
चलाओ साईकल
बनाओ स्वास्थ्य
क्यो करते हो
पेट्रोल वाले बात
सडके होंगे खाली
जाम वाले न होंगे बात
प्रदूषण भी कम होंगे
साँस भी मिलेगा स्वच्छ
ऐसे विचारों का स्वागत है
हम समर्थन करते हैं
पेट्रोल बढाने वाले बात।-
बिखरे हुए दिलों को भी उठा लेना ए यारों,
सुना है स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है।
-
उसे नींद आ रही थी
ओर में उसकी बार बार उड़ा रहा था
कुछ ऐसा ही चला सिलसिला
पर फिर भी उन्हें मज़ा आ रहा था
बहुत दिनों बाद,उन्होंने जो सेविंग की थी
सारा मैदान,आज तो जैसे "स्वच्छ भारत अभियान"सा लगा था
वो बोले औरतें तो सेविंग कर लेती है फिर तुम क्यो दाढ़ी बढ़ाये हुये हो
"स्वच्छ भारत अभियान पर मेरी विशेष प्रस्तुती"-