💐जीवन की सीख💐
भविष्य के लिए सोचो
मगर वर्तमान को दाँव पर न लगाओ ।-
बढ़ाकर हाथ तुम थाम लो इक बार
बुझ गए हैं जिन घरों के चिराग
हमारी इन चंद कोशिशों से ही
लौट आये उनके जीवन में बहार
मुबारक़ हो उन सभी को दीपों का त्यौहार।
Happy Diwali-
अँधेरे मन में प्रकाश की लौ ज़लाकर,रोशन कर दे जहाँ
नामुमकिन को मुमकिन कर दे,ऐसी शिक्षक शक्ति है यहाँ।
मेरे सभी गुरुजनों और मेरे प्रथम गुरु माता-पिता को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 🙏🙏🙏-
कभी राधा-कभी मीरा,तो अब दुनियाँ हुई दीवानी है
कान्हा की भोली सूरत पर,मुग्ध हुआ हर नर-नारी है।-
परख कर करोगे भी क्या,मैं कोई इन्सानी खिलौना तो नहीं
और मेरी शख्सियत को पहचान पाना,इतना भी आसान नहीं।-
YourQuote की मेरी सभी प्यारी बहनों को
Happy Raksha Bandhan
आप सभी बहनों को मेरी भी उम्र लग जाए😊-
ये सिर्फ़ रेशम का धागा नहीं,इसमें मैंने सम्मान पिरोया है
तुमसे वचन चाहती हूँ रक्षा का, ये वहसी जग तो सोया है।
भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन की सभी को
हार्दिक शुभकामनायें-
कामना है यही प्रभु से,हर घर में खुशियों का संसार हो
भाई-बहन का प्यार हो और रक्षाबंधन का त्यौहार हो।
Happy RakshaBandhan-
हाँ वो मेरे गुज़रे हुए वक़्त की कहानी है
अब नहीं उसकी मेरे पास कोई निशानी है।-
विश्वास की डोर से बंधे होते है
ये रिश्ते बहुत नाज़ुक होते है
हो गयी गलतफहमी इनमें अगर
तो ज़ला देते है लोगों के घर।-