हमें जो फिर से अपने गले लगा लो तो सुकून मिल जाए
दिल में प्यार का इक शम्मा जला लो तो सुकून मिल जाए
हम उठा लेंगे सारी दुनिया के रंज-ओ-ग़म भी हंस कर
हमें देखकर तुम बस मुस्कुरा दो तो सुकून मिल जाए
इश्क़ के उलझनों में ही गुज़र रही है ज़िन्दगी तुम्हारे बगैर
हमारी उलझनों को जो सुलझा दो तो सुकून मिल जाए
ये कैसा सफर है इश्क़ का, कि ना हंसते हैं, ना रोते हैं
हमें इक बार तबीयत से रुला दो तो सुकून मिल जाए
इक उम्र से लिखते रहें हैं अश'आर-ओ-कलाम तुम पर
अब तो तुम ही कोई सुखन सुना दो तो सुकून मिल जाए
दिल के टुकड़े हर रोज़ सीने में खंजर से चुभते है "निहार"
कि अब हमें दो घूंट ज़हर पिला दो तो सुकून मिल जाए
-
1 FEB 2021 AT 2:11
6 JAN 2021 AT 18:23
चाहें कितना भी अपनापन दिखा लो...
कितना भी प्यार जाता लो...
बुरे वक़्त में पराया होने का एहसास हो हि जाता है।।-
21 NOV 2020 AT 15:23
मंजिल मिली नहीं और ये रास्ते उलझा रहे हैं
ज़िन्दगी तेरे फ़लसफ़े मुझे समझ नहीं आ रहें हैं!-
17 AUG 2020 AT 18:43
सुना है वादियों मे सुकून मिलता है,
शहर की भागादौड़ी मे बहुत बेचैन हो चुके है...-
28 DEC 2020 AT 19:51
काश कि वो वापस आता और मुझे प्यार से गले लगाकर बोलता
Tension क्यों लेती हो पगली
मैं हमेशा तुम्हारा ही हूँ 🥰🥰-
14 JAN 2021 AT 23:00
'ऐ ख़ुदा ' थोड़े सुकून होते ....
चाहें ज़िन्दगी के पल कुछ कम होते!-
11 OCT 2020 AT 11:18
तुमने कहा था मुझे सुकून चाहिए
सुकून से रहना है
आज यही पूछना था तुम्हे सुकून मिला मुझसे दूर हो के-
18 SEP 2019 AT 10:23
Ye Kudha,Tune mujhe zindagi di
Pr,
Es zindagi me kvi sukoon nhi di,
Bs etna bta de,
Aakhir tune ye zindagi di too kyu dii....?😭
-