तुम अपने हिसाब से
ठीक रहो!
मैं अपने हिसाब से
ठीक हूँ!!-
जिसको अपनी तर्क क्षमता और सहनशीलता पर
भरोसा न हो,
वो चाहें तो हमसे बहस करने से बच सकते हैं।
बाकि, तो सच बोलने से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। और न ही हम अंधभक्तों से कहीं कुछ कम हैं।
🤗🤗😅😅😘😘😉😉😇😇-
रेत की आँधी उठती है
शाम को
घर के दरो दीवारों पर
सीनाजोरी के निशान छोड़कर
निकल जाती है
सुबह मंद हवा के झौंके
खिड़कियों से आकर
मुंह लटकाए पूछते हैं
अरे..
क्या कुछ गुजर गया था
कल रात!-
एक अहसास छोड़ता नही मुझको
एक तमन्ना जो पूरी नही होती
चाहें तो आज पा लें उसको मगर
एक रिश्ता जिसमे सीनाजोरी नहीं होती-
खुदा ही जाने क्यों हो गये वो हमसे दूर।
प्यार पे अपने करते थे जो इतना गुरूर।
प्यार के खेल में चलती नहीं सीना जोरी-
हमारी ये बात भी याद रखना तुम जरुर।
-
किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होती।
संस्कारवान से कभी सीनाजोरी नहीं होती।
गुरबत में भी छू लेते हैं सदा वो आसमान को-
मेहनतकश से कभी भी हरामखोरी नहीं होती।
-
सीना जोरी की हद है ,
जांच में सहयोग नहीं ,
हम खुले आम रिश्वत लेंगे
मनी लांड्रिंग करेंगे
और फिर साबित भी करते रहिए ।
क्या भ्रष्टाचार की परिकाष्ठा है।
-
किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होती।
संस्कारवान से कभी सीना जोरी नहीं होती।
गुरबत में भी छू लेते हैं हमेशा आसमान को-
मेहनतकश से कभी भी हरामखोरी नहीं होती।
-