दूर का सितारा
आसमान में रहे तो ही महफूज़ रहेगा
जमीं पर उतर आए तो
इस जालिम दुनिया से
वह खुद की हिफाज़त नहीं कर पाएगा-
जैसे कोई टूटता सितारा किसी के ख़्वाब पूरे कर सकता है,
काश! कोई टूटा ख़्वाब किसी के सितारे मुकम्मल कर पाता!!-
लिखना है मुझे कुछ ऐसा तुझ पर ।
की मेरे जाने के बाद भी।
उसे पढ़ कर तू मुझे भूलाना सके कभी।
तेरी रूह भी रोए मुझे याद करके।
तेरा दिल भी चीख उठे मुझे पुकार करके।
मेरे लौट आने का तू भी इंतजार करे।
मेरा प्यार पाने की तू भी फरियाद करे।
और मैं तुझे दूर से देखूं सितारा बनकर।
और तेरी हर आह पर टूट जाऊं सितारा बनकर।
और तेरी हर ख्वाहिश पूरी कर जाऊं टूटता सितारा बनकर।
-
कल खबरों में सुना था कि,
एक सितारे को कोरोना हुआ..
तो क्या यह कोरोना अब,
अंतरिक्ष में भी पहुंच गया ?
सितारा होने को तो जाने,
क्या-क्या सहना पड़ता है..
बारह मास आठों पहर,
जलते रहना पड़ता है..
©drvats
सूरज के सम्मान में तारे,
दिन में जा छिप जाते हैं..
सबसे विशाल होकर भी,
खुद को सूक्ष्म दिखाते हैं..
यहां धरती पर न जाने कैसे,
ये सितारे बनाए जाते हैं..
सूरत, मशहूरी, वंश, अमीरी
सर पर चढ़ाए जाते हैं..
©drVats
जैसे आसमान में सितारा,
केवल बन सकता है आग से,
धरती पर भी बन सकता है,
सिर्फ परोपकार और त्याग से..-
हमारी चमक से फीका ना पड़ा हो,
भला कौन ऐसा अंधियारा है !
"वत्स" को दीपक समझ रहे हो,
दूर है लेकिन सितारा है !
©drVats-
जागते हो रात भर
सितारे हो गये हो क्या
जगाते भी हो रात भर
हमारे हो गये हो क्या-
कोहरा ओढ़ के सूरज भी चन्दा लगता है
सितारों का बाजार आजकल मंदा लगता है-
क्या सुनाएँ तुम्हे किस्से आँसुओं के शाम के
सितारा बेच आए हम एक हीरे के दाम पे।
-