QUOTES ON #वोपहलीबारिश

#वोपहलीबारिश quotes

Trending | Latest
4 JUL 2017 AT 11:04

आज भी याद है मुझे
बचपन की वो पहली बारिश
माँ का हमें घर में बिठाना
और हमारा बारिश में
नहाने को मचलना .
माँ की नज़रो से छिपकर
कागज़ की नावें बहाना
गड्ढो की पानी में छपछपाना
सर्दी-जुकाम होने पर
माँ का नाराज़गी जताना
आज भी बखूबी याद है मुझे
बचपन की वो पहली बारिश.

-


4 JUL 2017 AT 10:04

फूल खिलकर भी उदास है
समुन्दर को आज पानी की प्यास है
लहरों की नहीं खत्म होती तलाश है
मधु के रस से खो गयी मिठास है.
                         रोज उगते सूरज ने आज
                         नहीं खोली है अपनी बाँहें
                         और न ही कोयल की कूक
                         भर रही किसी के मन में आहें.
बारिश की पहली बूँद आज
धरा पर गिरकर खुश नहीं है
मिट्टी से उठने वाली वो
सौंधी महक भी नहीं है.
                         कलियाँ भी नहीं खिली फूलों पर   
                         चहकने वाली चिड़ियाँ आज खामोश है
                          छायी है ऐसी नीरवता
                         मानों सब बेहोश है.
चारों और यही है वातावरण
सब ही हताश है
एक बार मुस्कुरा दो आप
क्योंकि खुदा को दुनिया की
सबसे प्यारी हँसी की तलाश है.

-


3 JUL 2017 AT 21:04

वो पहली बारिश जब धरती पर आएँ,
सोंधी सोंधी खुशबू चारों तरफ छाएँ।
गोरी भी कजरी और मेघ मल्हार गाएँ,
कोयल की कूँक सुन मन मचल मचल जाएँ ।
पपीहे की पीहू पीहू होश क्युँ उराएँ,
गोरियाँ भी सजधज कर सावन मनाएँ॥

-


24 OCT 2020 AT 23:06

वो पहला तारा
जो आसमान पर दिखा था
न जाने कितने चेहरे पर मुस्कान लाया था
न जाने कितने अंधेरे को मिटाया था।।

वो पहला रोना
जब वो बच्चा रोया था
न जाने कितनों के जहां बनाया था,
न जाने कितने दिलों में खुशियां लाया था।

वो पहली बारिश
जो आसमान से टपका था,
धरती खूबसूरत और
न जाने कई ज़िंगागी आसान कर गया था ।।






-


3 JUL 2017 AT 22:52

वो पहली बारिश की बूँदे ,
जब भी मुझे छूकर जाती है,
हर बार याद तुम्हारी आती है ।

-


11 MAR 2019 AT 19:40

हा याद है मुझे बारिश जब हम मिले थे।
जब एक साथ हम फूलो की तरह खिले थे।

हा याद है मुझे वो बारिश जब हम मिले थे।
जब तुम्हारे मुझसे ओर मेरे तुमसे ना कोई शिकवे ना गिले थे।

हा याद है ।मुझे वो बारिश जब हम मिले थे।
जब तुम मुझे देखकर मुङे थे।

हा याद है। मुझे वो बारिश जब हम मिले थे।
जब हम दोनो के रास्ते एक साथ जुङे थे।

हा याद है मुझे वो बारिश जब हम मिले थे।
जब हम दोनो के एहसासो के पन्ने एक साथ खुले थे।

हा याद है ।मुझे वो बारिश जब हम मिले थे।

By Mourish Gurjar
Inspiring soul

-


4 JUL 2017 AT 16:10

Vo pahli barish mitti ki khushboo

Vo pahli barish bachapan bekaboo

Vo pahli barish chidiyo ki chahak

Vo pahli barish bhigne ki lalak

Vo pahli barish yado ki pudiya

Vo pahli barish me nachti choti ci gudiya

वो पहली बारिश

Vo pahli barish...

-


4 JUL 2017 AT 9:56

बेवजह सि बारिश मे एक बस हमही भींगते रहे,
अब उन्हें कौन कहे,
बारिश बाहर नहीं, हो अंदर रही है|
बक्त बेवक्त हम उस वक्त वो कोसते रहे,
यह पहली मर्तबा नहीं,
शीशे से बिखरे यहा राज़ भी कई है|
जब पहलि बारिश मे भींगते और सिकुड़ते हुए
तुमने कहा, रुको हम अभि आते हैं,
इसी इंतजार मे, खड़़े हम आज भी, वही है|

-


8 JUN 2018 AT 13:58

बनारस की पहली बारिश सभी को मुबारक...!!☺
हर हर महादेव....🙌🙌🙌

-


3 JUL 2017 AT 22:59

वो पहली बारिश
_______________

याद आती है सनम
'वो पहली बारिश'
जिसमें तेज़ हवाओं ने
उसकी शीतल बूँदों को
हम पर बरसाया था!
उस दिन हावड़ा ब्रिज पर
दोनों ही सराबोर हो
अपने को खो दिए थे
एक दूसरे के प्रति...

-