Neetu Dutta   (नीतू दत्त)
2.1k Followers · 11 Following

read more
Joined 19 April 2017


read more
Joined 19 April 2017
8 HOURS AGO

कुछ काम ऐसे होते हैं जिसे कर के आत्मा को सुकून मिल जाता है,
ऐसे काम करने के बाद आत्मिक शांति से मन तृप्त हो जाता है ।

-


14 MAY AT 7:37

मां के साथ और मां के बिना जीवन क्या से क्या हो जाता है,
कोई नहीं है इस जग में मां के जैसा मां की जगह कोई नहीं ले सकता है।

-


13 MAY AT 7:41

करुणा सभी के लिए होनी चाहिए और साथ में अपने लिए भी।

-


10 MAY AT 6:57

दिल के अरमां को हम आंसूओं में बहने नहीं देंगे,
चाहे जो भी हो हम अपने जीवन को दूसरे के शर्त पर नहीं जीयेंगे।

-


9 MAY AT 10:08

कल जब- जब लिखने के लिए क़लम उठाई कुछ लिख नहीं पाई,
चाहे कोई भी देश हो युद्ध तक बात नहीं आनी चाहिए नुकसान दोनों को है।





दर्द यहां भी है शायद दर्द वहां भी होगा,
आतंकी का साथ देने वाले का हाल यही होगा।

-


8 MAY AT 7:31

दिल की डायरी को हम हमेशा ताला लगाकर रखा करते हैं,
कभी-कभी तन्हाई में खोलकर उस पल को जीया करते हैं।

-


7 MAY AT 11:44

जय हो विजय हो हर हर महादेव हो,
सिंदूर की कीमत समझते हुए आपरेशन सफल हो।

-


7 MAY AT 7:20

ख़ुशहाल थी दुनिया हमारी मगर आज विरानी छाई हुई है,
मरघट सी हो गई है घर हमारी न जाने किसकी बुरी नजर लग गई है।

-


6 MAY AT 7:35

आसान नहीं है जीवन बहुत परीक्षा देने पड़ते हैं यहां।



मगर जिंदगी तो जीना ही पड़ता है चाहे हंस कर जिये या फिर रोकर।

-


5 MAY AT 7:19

कल्पनाओं की गली में हम रोज घुमाने जाया करते हैं,
जो सच में नहीं हो पाता है उसे वैसे ही अनुभव करते हैं।

-


Fetching Neetu Dutta Quotes