कुछ काम ऐसे होते हैं जिसे कर के आत्मा को सुकून मिल जाता है,
ऐसे काम करने के बाद आत्मिक शांति से मन तृप्त हो जाता है ।-
मां के साथ और मां के बिना जीवन क्या से क्या हो जाता है,
कोई नहीं है इस जग में मां के जैसा मां की जगह कोई नहीं ले सकता है।-
दिल के अरमां को हम आंसूओं में बहने नहीं देंगे,
चाहे जो भी हो हम अपने जीवन को दूसरे के शर्त पर नहीं जीयेंगे।-
कल जब- जब लिखने के लिए क़लम उठाई कुछ लिख नहीं पाई,
चाहे कोई भी देश हो युद्ध तक बात नहीं आनी चाहिए नुकसान दोनों को है।
दर्द यहां भी है शायद दर्द वहां भी होगा,
आतंकी का साथ देने वाले का हाल यही होगा।-
दिल की डायरी को हम हमेशा ताला लगाकर रखा करते हैं,
कभी-कभी तन्हाई में खोलकर उस पल को जीया करते हैं।-
ख़ुशहाल थी दुनिया हमारी मगर आज विरानी छाई हुई है,
मरघट सी हो गई है घर हमारी न जाने किसकी बुरी नजर लग गई है।-
आसान नहीं है जीवन बहुत परीक्षा देने पड़ते हैं यहां।
मगर जिंदगी तो जीना ही पड़ता है चाहे हंस कर जिये या फिर रोकर।-
कल्पनाओं की गली में हम रोज घुमाने जाया करते हैं,
जो सच में नहीं हो पाता है उसे वैसे ही अनुभव करते हैं।-