QUOTES ON #लिहाजा

#लिहाजा quotes

Trending | Latest
29 MAR 2019 AT 10:58

ये ज़िंदगी तो बस अदब और लिहाज़े में ही
गुज़र ती जा रही हैं
गुस्ताखियां करने के लिए खुद को
मैंने इजाजत कहा दिई हैं

-



मेरी ख़ामोशी में, तुम्हें सुकून ज़्यादा था
तुम्हारे दर्द का भी, बख़ूबी अंदाज़ा था
ज़ाहिर न हो कुछ, वक्त का तकाज़ा था
था तो कुछ ज़रुर, लिहाज़ा था

-


24 APR 2020 AT 18:01



🌾 रिश्ते एक किताब की तरह होती है,और
गलतियां किताब की सफे की तरह...!!!


🌾लिहाजा एक सफे के खातिर पूरे किताब
को मत गंवा देना...!!!

*_(सफा=पेज)_*

-


24 APR 2021 AT 21:44

लोग़ सिर्फ़ भूख से ही नहीं
शर्म से भी मरते हैं,
लिहाजा मदद जरूर करें
लेक़िन शर्मिन्दा ना करें•••!!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

-


16 APR 2021 AT 4:58



जीने का आता उन्हें अंदाज नहीं।
रिश्तों की करते जरा भी लिहाज नहीं।
शक के दीमक को कभी पलने न देना-
भ्रम या शक का कोई भी इलाज नहीं।

-


6 JAN 2018 AT 11:28

लिहाजा हम नहीं बदले कभी उनको बदलने में
जो काँटा न चुभा होता कभी पैदल चलने में
मेहरबानी है काँटे की जो उसने सबक सिखाया
वरना डर लग रहा था घर से भी निकलने में

-


3 SEP 2019 AT 2:33

"लिहाजा क्या करूँ अब
हर शायरी तेरा नाम लिखने को कहती है
दिल को समझाऊं तो धड़कने तेरे नाम से चलती है..💔।।Ap
AMSINGH
,,मेरा इश्क़,,

-


7 APR 2022 AT 17:32

लिहाजा-ए-शराफत से जो बात करती है, क्या वाकई में वो दिल में मोहब्बत रखती है, हम दिल-ए- समुद्र लिए उसके पास रहते है, सुना हैं कमबख्त कुए का इंतजार करती है, ढूँढते है उसको शहर-शहर हर गली-गली, पता लगा कहीं से वो बी.काम फाइनल इअर में पढ़ती है, मिल जाये काश तो पुछ लेना दोस्तों, थोड़ी सी सपोर्ट-लुक उसकी थोड़ी सादगी,खुले हुए बालों में रहती है।❣❤✍

-