सब कुछ हमे खबर है नसीहत ना दीजिए।
छोङ दीजिए हमें हमारे हाल पर खैरियत ना पुछिए।
हमें पता है कितनी परवाह है आपको मेरी झुठी कैफ़ियत न पुछिए।
कभी तो मेरा भी नमक खाया होगा आपने कम-से-कम सैरियत तो दीजिए-
18 JUL 2020 AT 18:04
1 AUG 2021 AT 21:40
आज पहली बार yesse हुआ हे कि 10th 12th ke रिज़ल्ट के बाद किसी रिस्तेदार का फोन नहीं आया होगा 🤣🤣 क्योकि उन्हें पता है सबके 80% + हे 🤣
जबतक दुनिया रहेगी yessa कभी नहीं होगा na हुआ होगा.......🤣🤣
वर्ना रिजल्ट के आने के पहले रिश्तेदारों के फोन आ जाया करते थे और बेटा कितने no. आए 🤣 अब puncho पूंछ na पूंछ 🤣🤣
-
25 MAR 2021 AT 17:19
जो रिस्तेदार ये कह रहे हैं मुझसे
कामयाब बनो
उनसे पूछना चाहूँगा
सेह लोगे।-
13 SEP 2019 AT 22:24
"जिंदगी" जब कठिन समय में नाच नचाती है तो
"ढोलक" बजाने वाले अपनी जान पहचान वाले ही होते है!-
27 AUG 2022 AT 4:22
वक्त पे खुशी गम के आधार बहुत हैं
हम पे दोस्तो के उपकार बहुत है
कौन मुसीबत साथ या दूर थे याद रहेंगे
यूँ तो बोलने को हमारे रिस्तेदार बहुत है-
17 JUN 2021 AT 18:47
अपने बारे में कभी बुरा मत सोचो
उसके लिये भगवान ने
पड़ोसी और रिस्तेदार बना रखे हैं।
-