Ak Brajwashi   (Anil brajwashi)
757 Followers · 161 Following

मैं एक राज हूँ और तू एक चश्मदीद
Joined 9 August 2019


मैं एक राज हूँ और तू एक चश्मदीद
Joined 9 August 2019
4 HOURS AGO

अप्रेल मई में हमें जून चाहिए मोदी जी
हमे खून का बदला खून चाहिए मोदी जी
जो ज़ख्मी शेर के बच्चों को छूट चाहिए मोदी जी
देश के पिता के फैसलों में भी वही जुनून चाहिए मोदी जी

पूछ के मारने वाले को मेरा धर्म बता दो मोदी जी
जो आग देश वासियों के दिल में लगी है पाकिस्तान में लगा दो मोदी जी
पाकिस्तानी आगे ऐसा ना कर सके कोई बात बता दो मोदी जी
या फिर सेना को आदेश दो नक्शे से पाकिस्तान मिटा दो मोदी जो

-


4 HOURS AGO

खुद की नस्लों को खुद यहाँ बर्बाद किया जाता है
मालाएँ चढ़ाई जाती हैं फिर उन्हें याद किया जाता है
ये भारत वाले हैं इन्हें आजादी अच्छी नहीं लगती
उदारता के नाम पे यहाँ ग़द्दार पाल लिया जाता है

चंद पैसे के चक्कर में यहाँ देश बैच दिया जाता है
घुसपैठियों को पैसे लेके अंदर खेच लिया जाता है
फिर आजादी के लिए लाखो सपूत बलिदान होते हैं
फिर ये भारत है गाँधी परिवार को सौंप दिया जाता है

गिद्धों की टोली फिर धीरे धीरे भारत को नोच खा रही हैं
कोई आवाज नहीं उठाता सबका आवाज तो आ रही हैं
ये गिद्ध राजनेता है मौत का सौदा जीने की क़ीमत लेता है
देश भक्ति के नाम पे तो यहाँ बस इलेक्शन किए जा रहे हैं

आज एक आम हिन्दू मारा है कल यही अंजाम नेताओ का भी है
मैं राम का वंशज हूँ यही वंशज का नाम नेताओ का भी है
पर अफसोस यहां देश नहीं घर बचाए जाते है
देश की नहीं सोचते पार्टी के फायदे नुकसान देख लिए जाते है

-


5 HOURS AGO

ये दिलजला था पहले आग से खेलता था
चोटे खाता था पहले दर्द हँस के झेलता था
अब इश्क हुआ है दवाएं दुआएँ मांगता फिर रहा हैं
ये दर्द का सोकींन था पहले जान पे खेलता था

-


5 HOURS AGO

ये दर्द में गुजरते सुबह शाम नहीं भूलूंगा
उसके दिए ज़ख्मों के निशान नहीं भूलूंगा
जिन्होंने ने दिया है साथ मेरे बुरे वक्त में
मरते दम तक उनका अहसान नहीं भूलूंगा

-


30 APR AT 12:56

जब यूज होना ही अच्छे होने का आधार है
तो हम बुरे ही ठीक हैं

-


30 APR AT 8:22

जिनके सदा साथ था कभी मैं
अब खिलाफ लगने लगा हूँ

जिनके लिए क़ीमती था कभी मैं
अब राख लगने लगा हूँ

मैंने ज़माने के रंग देखे हैं अब मैं
उन्हें रोकने टोकने लगा हूँ

जिनके लिए गुलाब था कभी मैं
अब तेजाब लगने लगा हूँ

-


30 APR AT 3:26

अभी दरार खाय है अभी टूट के बिखरना बाकी है
अभी फोन से ब्लॉक हैं अभी तेरे दिल से उतरना बाकी है
कुछ तो बाकी है अभी इस जीवन में जो मैं जी रहा हूँ
अभी अलग हुए हैं अभी जुदाई के नरक गुजरना बाकी है

-


29 APR AT 18:38

यकीन मानिये
इश्क ने बर्बाद कर दिया है
वर्ना मैं भी इस ज़ालिम को प्यार कहा करता था

-


29 APR AT 17:27

काश दिल के दर्द की भी दवाई हो जाती
मौत मांगता ख़ुदा से जो मन चाही हो जाती
हर कीमत अदा करता ऐ खुदा
अगर तेरे इश्क से मेरी रिहाइ हो जाती

-


29 APR AT 15:33

दिल का हाल बताने की मज़ा मिलती है
रात मे तन्हा पछताने की जगह मिलती हैं
सैकड़ों गुनाह कीजिए पर इश्क ना करिए
किसीको दिल से चाहने की सज़ा मिलती हैं

-


Fetching Ak Brajwashi Quotes