हम दोनो एक दूसरे से बिलकुल अलग है
पर बात जब एक दूसरे का ख़्याल रखने की हो !
तो उससे बेहतर कोई DOCTOR नहि ,
ओर मुझसे बेहतर कोई CARE TAKER नहि !-
चाहत गहरी होती है
लेकिन सिर्फ एक की।
समझ गए हो... read more
ख़ुशी होती है ,
जब कोई आपके लिए कुछ करे .
पर बहुत special feel होता है ,
जब कोई आपके लिए
कुछ खाश करे ।
THANK YOU 😊
-
उससे मिलकर एहसास होता है
के मैं खुश भी हो सकता हूँ ।
सच है
उसके साथ सिर्फ़ वक्त बिताने से
सब कुछ ठीक हो जाता है।-
जब तक कोई मुझे तकलीफ़ ना दे ,
येसा लगता ही नहि
कि वो मेरा अपना है !-
सुनो
तुम ना बादाम खाया करो ,
ग़ुस्से ओर tention में तुम
मुझे भूल जाती हो 😏!
-
22 साल की उम्र ने बहुत थका दिया
पता नहि लोग केसे जीते है ,
80 , 90 साल-
के हारी नहि है वो
जिस भाई के हाथ पर राखी बांधकर
उसके चेहरे की ख़ुशी दुगनी करते आयी है ,
कही उसकी वजह से उसी हाथ से उसे अपना
चेहरा ना छुपाना पड़े !
इसलिए अपनी ख़्वाहिशों का गला अपने ही हाथों से
दबाना पड़ा है उसे ।
हारी नहि है वो
जिस बहन के साथ हस्ते-खेलते, गाते-मुस्कुराते
उसने अपना बचपन गुज़ारा है
कही उसकी वजह से उसके चेहरे की वो मुस्कुराहट
ना चली जाए ,
इसलिए दर्द होने पर भी मुस्कुराना पड़ रहा है उसे !
हारी नहि है वो
जिस आँगन में अपने पूरे family के साथ बैठकर
एक दूसरे के क़िस्से सुनाए जाते थे ,
कही उसकी वजह से वो आँगन सुना ना पड़ जाए
इसलिए अपनी कहानी को अपने ही दिल में दबा कर
रखना पड़ा है उसे ।
_______be continue_______
-
उसके जाने के बाद ,
पीना छोड़ दूँगा !
क्यूँकि उससे पूछे बग़ैर
पीना की आदत नहि हैं।-
मेरी दुनिया में
मेरी दुनिया को ,
इस दुनिया से परे
अपनी दुनिया में रखी ,
एक दुनिया की ख़ुशी
देकर आ रहा हूँ !-
हारी नहि है वो
बस अपनो के आगे घुटने
टेकने पड़े है उसे
जिस पापा की उँगली पकड़कर
चलना सीखा होगा
कही उसकी वजह से उन्हें सर ना झुकाना पड़े
इसलिए चुप चाप सब सहन पड़ा है उसे
हारी नहि है वो
माँ के अचल से बंधी वो गुड़िया
जिसने पहला निवाला माँ के हाथ का
खाया होगा
कही उसकी वजह से उनकी भूख ना मर जाए
हमेशा के लिए
इसलिय हंसते हंसते ज़हर का घुट पीना पड़ा है उसे !
—to be continue—
-