QUOTES ON #मुक्द्दर

#मुक्द्दर quotes

Trending | Latest
25 SEP 2018 AT 23:41

उनसे मोहब्बत कमाल की होती है
जिनका मिलना मुकद्दर में नहीं होता....
वो चाहत बेमिसाल होती है
जिसका मुकम्मल होना,
कभी हकीकत नहीं होता....

-


4 JUL 2019 AT 20:47

हौसले मेरे बढ़ रहे हैं इस कदर,
खुदा भी अब है राजी, मंज़िल
को बनाए मुकद्दर

-


4 JUL 2019 AT 22:18

मंजिल तो बस मौत की,जी रहा हूँ खुशी से
तेरे दर पर ही आकर,सफर खत्म होगी मेरे मौला

-


4 JUL 2019 AT 21:21

Enjoy your journey rather than thinking about goal, you will definitely grow as person

-


16 AUG 2022 AT 23:06

हम जिसे अपना समझें ज़रूरी नहीं वो हमारा हि हो, चाहते रहें हम उसे दूर से शायद यहि बस मुक़ददर हमारा हो।

-


4 JUL 2019 AT 23:07

Tu har pal kuch aage badh
Housla tujhe teri manzil degi!

-


5 MAY 2020 AT 22:04

एक एक करके
लम्हें भूल रहे है
जितना भी करीब थे
अब दूर हो रहे है

बेवजह बिछड़ना
ये मुकद्दर का
खेल है सारा ,
वरना हम तो
तुम्हें चाहने की पूरी
कोशिश कर रहे है

-



राह आसान नहीं मंजिल की दर बदर भटकना पड़ता है..
हौसला अपने साथ रख, हिम्मत करके बढ़ना पड़ता है !

-


16 FEB 2022 AT 22:43

मुक़ददर पर हमारा भी ज़ोर चलता गर साहेब,तो हम भी इस मुक़ददर के नाम कुछ खुशियां लिख देते,फैसले अपने हाथों से करते हम सारे,इस मुक़ददर के धोखे से तो बचे रहते।— % &

-


18 MAY 2019 AT 14:10

हमने कहा था इश्क़ नहीं आसान
तुमने कहा मुझे मुश्किलों से खेलना है
हमने कहा कि अंगारों पे चलना है
तुमने कहा कि परवाह नहीं पैरो की
अब क्यों लगाते हो इश्क़ पे इलज़ाम
ये जहर भी है मलहम भी आपका
जे साथ छुड़ाते हो या अपनाते हो।

-