रुतबा सरकारी नौकरी से कहीं वज्यादा रखते हैं,
हम न नफा रखते हैं न नुकसान न फायदा रखते हैं
हमारी जुबां पर हमेशा मिठास है प्रेम है उल्लास है,
प्राइवेट ही सही अपने दम पर एक औधा रखते हैं.!.❤️💐— % &-
.
.
सब इक चराग़ के परवाने होना चाहते हैं,
अजीब लोग हैं दीवाने होना चाहते हैं… read more
दर्द भरी दास्तां आज हर किसी के हिस्से में,
एक तुम्हारे किस्से में है एक हमारे किस्से में।।— % &-
चाय बिना जिंदगी कैसे
चाय बिना ये खुशी कैसे
इलायची और अदरक की महक हो
दो चार नहीं चाय एक ही कप हो ❤️
जितनी कड़क हो उतनी ही मजेदार
चाय है तो ये जिंदगी है शानदार
चाय बिना ये खुशी कैसे
चाय बिना जिंदगी कैसे।।— % &-
प्यार की कद्र नहीं जहां वहीं कद्रदान हो गए
बुत परस्ती की इस दुनियां में मेहमान हो गए
हम गम को आइने में कैद कर चुके हैं अब से
बनके बादशाह प्यार में शाह-ए-ईमाम हो गए-
इश्क जोरदार करो
बेइंतहा ही सही
तुम प्यार तो करो
भीगी भीगी सड़कों पर
इंतजार तो करो।-
प्रेमियों की किताब है
इश्क आफताब है
जो इश्क बेहिसाब है
समझो वो सबाब है।-
खुशियों के पल होंगे गर साथ तुम्हारा होगा❤️
गम न होंगे गर इन हाथों में हाथ तुम्हारा होगा।-
छोटे से कमरे में बैठ
सुनहरे सपने से लबरेज
जब खिडकी से झांककर
उडते हुए परिन्दो को
खुले आसमान की ओर
देखा करता हूँ
मन उत्साहित होता है,
और मैं भी नील गगन
की सैर कर लेता हूँ |-
इश्क के नाम पर लिखे ख़त हैं।
तेरे ही नाम पर लिखे ख़त हैं।
इन खतों पर खुद को पाओगी,
रूह से रूह पर लिखे ख़त हैं।।-