QUOTES ON #मिर्च

#मिर्च quotes

Trending | Latest
19 MAR 2021 AT 10:12

युवक मिर्च की तरह बहुत तीखें और तेज़ होते है,
जो युवतियों को बिलकुल भी पसंद नहीं होता है।
लेकिन मिर्च कितनी भी तेज और तीखी क्यों न हो,
युवतियां उसका स्वादिष्ट अचार बना ही देती है।।

-


8 APR 2020 AT 16:38

कैसे सब के सामने, ले लें उसका नाम
ख़ुद के जनाजे का हमें, करना होगा इंतजाम

-


8 APR 2020 AT 14:05

मैंने ही तो लगाई है उन को सादे खाने की आदत।
मिर्च ज्यादा होने पर मचाते हैं जो आफ़त।

-


8 APR 2020 AT 15:44

मुँह से लग कर मुँह मीठा कराती है।
बिना मिर्च के ही वो औरों को जलाती है।

-


29 JUL 2020 AT 12:59

साथ सुहाना देख कर
जमाना जले तो जले,
एक जनम नही,
अगले जनम नहीं,
सात जनम नही,
जन्मो जन्म का साथ देख
किसी को मिर्ची लगे तो लगे..!

-



तेरे इश्क़ में इन आँखों ने कुछ ऐसे ख्वाब बसा लिए
जैसे ताज़ा लगी चोट पर हरी मिर्च का लेप लगा लिए।

-


5 NOV 2018 AT 6:20

रिश्तों की मिर्च चाशनी में पगी
ऊपर से मीठी अंदर से चरपरी

-


8 APR 2020 AT 16:42

ओहो! तो बात यहाँ तक पहुँच गयी
चलो छोडो़, अब जलन भी मिट गयी

-


8 APR 2020 AT 16:34

कौन है वो ज़रा नाम तो बताओ
झुलसे पडे़ हैं अब और ना जलाओ

-


8 APR 2020 AT 15:29

चलो छोड़ो ज्यादा बातें ना बनाओ
मिर्ची लगी है मुँह में मुखवास तो ले आओ
🙏🙏

-