माँ =माँ सी
(Full Read in caption)-
तेरी प्यारी सी हंसी☺️,
गुदगुदा जाती है मुझे!
तेरी चुलबुली अदाएं🤩,
लुभा जाती हैं मुझे!
तेरी मासूमियत🤗,
सुकून दे जाती है मुझे!
अनोखा राब्ता है तुझसे,
जन्म दिया नहीं...
मासी से मां बना जाती है मुझे....
प्यारी परी😘😘😘😘
-
मासी का प्यार भी,
मां से कम नहीं होता...
जनम तो नहीं दिया,
पर दुलार मां से कम नहीं होता...
खुद की जन्मी संतान भी होती है,
उनसे उसका लाड कम नहीं होता,
मासी का प्यार भी,
मां से कम नहीं होता ...
-
"मा" सी होती है मासी
कुछ अलग कुछ उसीके जैसी...
जब थपथपाये पीठ पर
लगे जैसे है माँ का हाथ
जब भर ले अपनी बाहोंमें मुझे
लगे माँ के आँचल का साथ
ढूँढू कभी माँ को अपनी
तो पा लूँ सुकून मासी के पास
रंगरूप में है अलग पर
होता है माँ का अहसास.-
की तुम ज़िन्दगी में आने से
पहले ही चले जाओगे
काश मुझे पता होता कि
में तुम्हे कभी देख ही नही पाऊंगी
तो शायद तुमसे मिलने
के सपने ना सजाती
ओर गुड़िया मेरी में तुमसे
मिलने को यू पागल ना होती
-
ये जो मासूमियत बिखरी हैं तेरे चेहरें में
ऐसा लगता हैं जैसे जमी पे मेरा ख़ुदा हों..-
कि तेरी शादी ना हुईं,
जैसे मेरी बर्बादी हो,
तेरे बीवी बच्चे खुश रहे,
और मैं उनकी मांसी हो।-
मासी तो मा" जैसी होतीहै,
वो तो मा" की परछाई सि है,
क्यूंकि मासी तो मा" की बहन होतीहै।
"है्पी मदर्स डे"-
दिल को छू जाने वाली एहसास मासी बनना बहुत ही प्यारा सा अनुभव है ।बहन के बच्चों पर अपना प्यार लुटाना कितना अच्छा लगता है ।मुझे यह खूबसूरत एहसास होता है ,मासिया अपनी बहन के बच्चों पर जान छिड़कती हैं। मैं बता नहीं सकती मैं ,महसूस क्या कर रही हूं। उस की किलकारियां सुनना ,उसके हंसी को अपने दिल में कैद करना कितना अच्छा लगता है ।अपने हाथों से उसकी रूई जैसे बाल को छूना ,और फूलों की पंखुड़ियों सा होठ को छूना मखमल जैसे मुलायम हाथ और छोटे- छोटे पांव उसकी ओर मुझे आकर्षित करती उसकी आंखें ,और मुझे मासी कह कर पुकारते उसके बोल मेरे मन को नाचने गाने पर मजबूर कर दिया मैं पागल सी हो गई । यह खुबसूरत एहसास मैं बयां कर रही हूं ।आई लव यू बेटू तुम्हारी मासी मां।
-
" श्रेष्ठ"
बचपन का वो स्वरूप दिखाता है..
प्यार करने की एक उम्मीद जगाता है..
मुस्कान उसकी देखकर , दिल भर जाता है..
उसको हँसता देख , सुकून मिल जाता है..
किलकारी उसकी कानो में गूंजती है..
शोर कोई भी हो आवाज उसकी सुनाई देती है..
शरारत कर वो सबको बेवकूफ बनाता है..
मुस्कान से वो अपनी सबका दुलार पाता है..
कोई नही उसके जैसा वो हसीं गुलाब है..
मेरे दी जीजू की आँखों का तारा 'श्रेष्ठ 'भावसार है.-