दीपों की तरह जगमता रहे, आपका जीवन...
रंगोली के रंगों जैसा, खुशहाल हो आपका जीवन...
फूलों की तरह महकता रहे, आपका जीवन...
इस दीवाली आपके घर माता लक्ष्मी जी,
आपके जीवन में सुख़, समृद्धि, प्रेम के साथ
आपके घर में विराजमान हो...
इन शुभकामनाओं के साथ,
दीवाली की हार्दिक बधाई🙏🙏🙏💐
-
सांसो की सौगात मिली है,
शुक्रिया प्रभु का करना है।
यह मनुष्य तन, व्यर्थ न जाने दें।
करके दृढ़ मन, देश पर मिट जाने दें।।✍️
-
बिखरे हुए लम्हे थे, तेरे आने से संवरने लगे हैं।
जिन होठों में उदासी थी, अब होंठ हंसने लगे हैं।।
जिन आंखों में आंसू थे, उन आंखों में तुम बसने लगे हो....✍️
-
तेरे प्यार की ही महक है,
रोम रोम प्रफुल्लित है,
लगी बस तेरी ही आस है,
हर वक़्त यही धुन है,
आंखों को तेरा इंतजार,
दिल को तेरा खुमार है।।✍️
❤️❤️❤️❤️❤️
-
क्यों गिला शिकवा करते हैं हम,
क्यों करते हैं, शिकायतें हम...
प्यार के मीठे बोल ही याद रहते हैं।
हमेशा के लिए कौन यहां रहना रहता है।
शिकायतों से क्या मिला.....
जो मिला प्यार से मिला......-
हो गया हो, इत्तेफाक जैसे!
दो लहरों को, साहिल जैसे!
डूबती नैया को, सहारे जैसे।।
-
और कितनी धैर्य की परीक्षा लोगे, हे ईश्वर!
जब भी कोई ख़ुशी मिलने वाली होती है,
उसके पहले ही गम का सामना करा देते हो।।
💢💢💢💢💢💢💢💢💢-
दिल से दुआ है मेरी, मुझसे जुड़े किसी को भी चोट ना पहुंचे।
हर गम मेरे लिए, उस तक हर ख़ुशी पहुंचे।।-
तेरा प्यार पाने के लिए,
तेरे इकरार की ज़रूरत नहीं।
तुम्हें चाहने के लिए,
तेरे रूबरू होने की ज़रूरत नहीं।
और तुम तो दिल में हो मेरे,
तुम्हारे साथ के लिए,
आशियाने की ज़रूरत नहीं ✍️-
सजी हुई है, महफ़िल लोगों से यहां!
फिर भी दिल ख़ाली ख़ाली क्यूं है।।
हजारों हैं, चेहरे दीदार को यहां!
एक तेरे चेहरे की आरज़ू क्यूं है।।-