कुछ बीते हुए लम्हों से हमारी मुलाकात हुई,
कुछ टूटे हुए ख्वाब से आज बात हुई,
याद जो करने बैठे है हम
उन तमाम यादोंको,
तो आपकी यादोंसे सुरूवात हुई।।-
सेहजादी हूं अपनी दुनिया में खुश रहेतिहु।
Former jour... read more
तुम्हारे माथेको चूमकर
सारे दर्दको में अपना बनालू,
तुम्हारे आंखोको चूमकर
गमकी अनसुओंको में पिजाऊं,
आओ जरा पास मेरे
सिनेसे लगाकर तुम्हे में आज अपना बनालूं।।
-
हर दुआओं में मांगा है प्यार तुम्हारा
हर कदम चलूंगी साथ उम्रभर थामकर हाथ तुम्हारा,
कभीभी छुटनेसे ना छूटे ये साथ हमारा
तुम भी कभी छोडके ना जाना दामन मेरे।।
-
में इतनी भी बेवफा नही हूं
की तुमको भूल जाऊं,
आजकल चुपचाप सी मुहब्बत
तुमसे करने लगिहुं।।
-
लगताथा की में सिर्फ और सिर्फ
आपके लिए अनजान हूं
एक रात की ख्वाब हूं
जिसे सिर्फ सोचा जासकता है
हकीकत नही हूं मै आपकी।
अब लगताहे की
आप मेरी जान में हो
ख्वाब नही वर्तमान हो आप
जिससे महसूस करतीहूं हरपल
माना की अब पास नही हो आप
नसीबमें भी नही हो मेरे
ये सोचकर दिल रो देतीहे अब।।
-
मुझे आदत नहीं यूं किसिपे मर मिटनेकी
बात ही कुछ ऐसी थी आपमें
दिलने एक बार भी सोचने की महुलत न दी
आपसे बात करने के बाद।।-
कोई अजनबी मेरी जिंदेगी में खास होनेलगाहे
लगताहे की मुझे फिरसे प्यार होनेलगाहे।।-