जहा बिन बोले तकलीफ का एहसास ना हो,
वहा प्यार नही होता ।
-
Tejaswini Rawat
(Tejaswini_rawat)
48 Followers · 73 Following
Bio ज़रा दिल से पढ़े 💫😊
Positive thoughts generate positive vibes
Karma believer🙌
Educatio... read more
Positive thoughts generate positive vibes
Karma believer🙌
Educatio... read more
Joined 20 August 2020
26 NOV 2021 AT 12:31
जिंदगी के कुछ पल ऐसे भी होते है,
जिस पल खुद की मौत जिंदगी से ज्यादा अच्छी लगती है।-
25 NOV 2021 AT 10:49
लिखने का ख्याल जब भी मन में आता है,
तुम्हारा ख्याल उससे पहले आता है,
बताओ अब क्या लिखूं तुम्हारे बारे में,
लगता है कुछ बचा ही नहीं अब इस जमाने में,
सब तुम पे खत्म तुम पे शुरू है,
मगर ये बताना भी तुम्हे जरूर है,
-
27 OCT 2021 AT 13:17
वो एक नशा है,
जिसे छोड़ना चाहती हूं,
पर इतना आसान नहीं।
जिसकी आदत खुद से हटाना चाहती हूं,
पर इतना आसान नहीं।
-
8 OCT 2021 AT 23:52
अक्सर वही साथ छोड़ देते है,
जो हमेशा साथ निभाने की बाते करते है।-
5 OCT 2021 AT 23:19
आज फिर कुछ लिखने की तमन्ना जागी है,
शब्दो ने कुछ कहने की गुजारिश की है,
आवाज़ आ रही है,
दिल का दर्द बयां कर दूं,
लेकिन फिर इस दुनिया की असलियत सामने आ रही है।-
6 SEP 2021 AT 22:25
अकेलापन दे के ,
जो सबक तुमने मुझे अभी अभी दिया है ना,
इसकी आदत बहुत मदद करेगी,
तुम्हे भुलाने में।-